in

कैथल में शादी के कार्ड पर डल्लेवाल की फोटो छपवाई: अनशन का 74वां दिन आज, किसान गंगाजल लेकर आए, पोता भी पहुंचा मोर्चे पर – Punjab News Chandigarh News Updates

कैथल में शादी के कार्ड पर डल्लेवाल की फोटो छपवाई:  अनशन का 74वां दिन आज, किसान गंगाजल लेकर आए, पोता भी पहुंचा मोर्चे पर – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

कैथल के एक किसान ने शादी के कार्ड पर जगजीत सिंह डल्लेवाल की फोटो छपवाई।

पंजाब-हरियाणा खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 74वें दिन में प्रवेश कर गया है। वहीं, हरियाणा से किसान अपने खेतों से पानी और अब गंगाजल लेकर मोर्चे पर पहुंच रहे हैं। किसानों का मानना ​​है कि इसे पीने से डल्लेवाल के शरीर को ताकत मि

.

दूसरी ओर, कैथल निवासी विक्रम की 16 फरवरी को शादी है। उन्होंने अपनी शादी के कार्ड पर जगजीत सिंह डल्लेवाल की तस्वीर छपवाई है। मोर्चे पर पहुंचकर उन्होंने खुद डल्लेवाल को यह कार्ड दिया और शादी में आने का निमंत्रण दिया।

किसान आंदोलन से जुड़े हैं, ट्रैक्टर तक तोड़ दिए गए

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि विक्रम किसान आंदोलन से जुड़े हैं। 13 फरवरी से लगातार मोर्चे पर आ रहे हैं। पिछले साल पुलिस से झड़प के दौरान उनके गांव के किसानों के ट्रैक्टर तक तोड़ दिए गए थे। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी।

दादा डल्लेवाल के पास सो रहा था पोता

इधर, डल्लेवाल का पोता भी उनसे मिलने मोर्चे पर पहुंचा है। वह अपने दादा के पास सो रहा था, इसकी फोटो भी डल्लेवाल के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गई है। वहीं, किसानों ने लोगों से अपील की है कि 11 फरवरी से शुरू हो रही महापंचायतों में जरूर पहुंचें। ताकि इस संघर्ष को सफल बनाया जा सके।

खनौरी मोर्चे पर अपने दादा जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ सोता हुआ पोता जिगरजोत सिंह।

केंद्र सरकार के साथ बैठक के लिए बनेगी रणनीति

किसानों की केंद्र सरकार के साथ बैठक 14 फरवरी को तय हुई है। अगले शुक्रवार को चंडीगढ़ में किसानों की बैठक है। इस दौरान केंद्र सरकार के साथ बैठक में किस तरह से मुद्दे उठाए जाएंगे, इस पर चर्चा होगी।

इसको लेकर किसान जल्द ही बैठक कर रणनीति बनाएंगे। हालांकि, किसानों ने अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार को मांग पत्र भेज दिया है।

[ad_2]
कैथल में शादी के कार्ड पर डल्लेवाल की फोटो छपवाई: अनशन का 74वां दिन आज, किसान गंगाजल लेकर आए, पोता भी पहुंचा मोर्चे पर – Punjab News

VIDEO : कबीर साहेब के 507वें निर्वाण दिवस पर रक्तदान शिविर Latest Haryana News

VIDEO : कबीर साहेब के 507वें निर्वाण दिवस पर रक्तदान शिविर Latest Haryana News

फिल्म का आनंद ले रहे थे श्रेयस अय्यर, फिर रोहित शर्मा का कॉल आया और…, पहले वनडे से जुड़ी कहानी Today Sports News

फिल्म का आनंद ले रहे थे श्रेयस अय्यर, फिर रोहित शर्मा का कॉल आया और…, पहले वनडे से जुड़ी कहानी Today Sports News