in

कैथल में विस्फोटक हमले का आरोपी अमेरिका से पकड़ा: बब्बर खालसा गैंग से जुड़ा है हैप्पी पाशिया; पुलिस चौकी पर किया था ग्रेनेड अटैक – Kaithal News Today World News

कैथल में विस्फोटक हमले का आरोपी अमेरिका से पकड़ा:  बब्बर खालसा गैंग से जुड़ा है हैप्पी पाशिया; पुलिस चौकी पर किया था ग्रेनेड अटैक – Kaithal News Today World News

[ad_1]

अमेरिका में पकड़ा गया आरोपी हैप्पी पाशिया।

कैथल के गुहला थाना की अजीमगढ़ चौकी पर ग्रेनेड अटैक के मामले में खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के हैप्पी पाशिया को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि पुलिस ने इसे ग्रेनेड अटैक न बताकर किसी विस्फोटक के मिलने की पुष्टि की थी।

.

पुलिस का कहना है कि आरोपी हैप्पी पाशिया को पंजाब आने के बाद वहां की पुलिस की सहायता से कैथल हमले के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। इसके लिए पंजाब पुलिस का सहयोग लिया जाएगा।

6 अप्रैल को वीडियो हुआ था वायरल

गौरतलब है कि इससे पहले 6 अप्रैल को हमले की वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कहा था कि उन्हें कहीं भी ग्रेनेड अटैक की सूचना नहीं है। वहीं चौकी इंचार्ज ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा था कि पत्तों में आग लगी थी, जिसकी राख को कुत्तों ने बिखेर दिया। यहां कोई धमाका नहीं हुआ।

चौकी के नाम में थी कन्फ्यूजन

दरअसल, इस पूरे मामले में पुलिस चौकी के नाम की वजह से कन्फ्यूजन हुई थी। खालिस्तानी आतंकियों ने जीनगढ़ पुलिस चौकी पर ग्रेनेड अटैक का दावा किया था। जबकि इसका असली नाम अजीमगढ़ चौकी था।

पुलिस सोर्सेज के मुताबिक अजीमगढ़ चौकी में हुआ हमला लो लेवल का था। तीव्रता कम होने से यहां किसी का नुकसान तो नहीं हुआ। लेकिन राख फैल गई थी। आतंकियों की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद पुलिस को भी यहां ब्लास्ट का शक हुआ। अधिकारियों ने चौकी के अंदर-बाहर जांच की। पंजाब से भी पुलिस यहां आई थी। सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी बब्बर खालसा ग्रुप ने ली थी।

मामले में गुहला डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने बताया कि अमेरिका में हैप्पी पाशिया के गिरफ्तार होने की सूचना मिली है। कैथल के मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ की जाएगी। इसमें पंजाब पुलिस का सहयोग लिया जाएगा।

[ad_2]
कैथल में विस्फोटक हमले का आरोपी अमेरिका से पकड़ा: बब्बर खालसा गैंग से जुड़ा है हैप्पी पाशिया; पुलिस चौकी पर किया था ग्रेनेड अटैक – Kaithal News

पंजाब बीजेपी नेता राज्यपाल से मिले:  साहनेवाल के 11 गांवों में हो रही अवैध माइनिंग, नेताओं और पुलिस पर उठाए सवाल – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब बीजेपी नेता राज्यपाल से मिले: साहनेवाल के 11 गांवों में हो रही अवैध माइनिंग, नेताओं और पुलिस पर उठाए सवाल – Punjab News Chandigarh News Updates

हरियाणाः प्राईवेट स्कूल वालों…मनमर्जी की दुकानों से पेरेंट्स को महंगी किताबें खरीदने पर मजबूर किया तो होगा एक्शन Haryana News & Updates

हरियाणाः प्राईवेट स्कूल वालों…मनमर्जी की दुकानों से पेरेंट्स को महंगी किताबें खरीदने पर मजबूर किया तो होगा एक्शन Haryana News & Updates