कैथल जेल में भिड़े दो बंदी गुट: चाय को लेकर हुआ झगड़ा, चार घायल


कैथल जेल

कैथल जेल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कैथल जेल में मिलने वाली चाय को लेकर जिला जेल में दो बंदियों के गुट आपस में भिड़ गए। इस लड़ाई झगड़े में चार युवक घायल हो गए। सिटी थाना में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। सिटी थाना में दी शिकायत में जिला जेल उप अधीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि 18 मार्च को सुबह सभी बंदी चाय पीने के लिए आए हुए थे। वहां पर बंदी विकास व सुनील की आपस में धक्का मुक्की हो गई।

इन बंदियों के बीच हुआ झगड़ा

पुलिस कर्मचारियों ने बीच बचाव कर दोनों को वापस वार्ड में भेज दिया। इसके कुछ समय बाद बंदी गुलाहड़ी निवासी जोगिंद्र, नरड़ निवासी अशोक व कैलरम निवासी सुनील वार्ड के बाहर बैठे हुए थे। तभी चाय पर हुई धक्का मुक्की की रंजिश में पंजाब के संगरूर थाना लहरा के चोटिया निवासी विकास दोबारा अपने गुट के बंदी वार्ड नंबर दो चीका निवासी राहुल, वार्ड नंबर दो चीका निवासी सन्नी, भागल निवासी साहिल, ककहेड़ी निवासी राजेश, वार्ड नंबर 10 गुहला निवासी हरप्रीत, बलबेहड़ा निवासी चिन्नू, फतेहपुर की टंकी मोहल्ला निवासी हर्ष, पंजाब के जिला संगरूर निवासी मंदू को लेकर आया।

यह भी पढ़ें- Rewari: खेत में ओले गिरते देख किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत, दो एकड़ में बची थी सरसों की कटाई

मुंह व आंखों पर पर चोटें लगी

वहां पर बैठे तीनों युवकों पर उन्होंने चाकू जैसी नुकीली चीजों व मुक्कों से हमला कर दिया। शोर सुनकर जेल में तैनात कर्मचारी ने बीच बचाव करवाया। मौके पर दूसरे कर्मचारियों को भी बुला लिया गया था। ड्यूटी पर तैनात जेल वार्डर ने घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित किया। इस लड़ाई झगड़े में जोगिंद्र व अशोक के मुंह व आंखों पर पर चोटें लगी है।

दूसरे गुट की तरफ से विकास व मंदू को भी हल्की चोटें आई है। सभी आरोपी 302 व 307 के मामले में जेल बंद है। पुलिस ने हमला वाली चाकू जैसी नुकीली चीज को बरामद कर लिया है। सिटी थाना एसएचओ नन्ही देवी ने बताया कि पुलिस ने मामले में मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत राहुल, विकास, सन्नी, राजेश, अभिषेक, हरप्रीत, चिन्नू, हर्ष, अंकित, मंदू के बंदी खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है।

.


What do you think?

Gurugram News: सुबह हल्की बारिश से तापमान गिरा, दिन भर छाए रहे बादल

Hisar News: प्राइवेट एजेंसी ने 470 क्विंटल तो सरकारी एजेंसी ने खरीदी मात्र 136 क्विंटल सरसों