in

कैटरीना-आलिया संग ऑफर हुई थीं फिल्में, मुनव्वर फारूकी ने न कर पाने की बताई वजह- ‘एक रोल में मैं…’ Latest Entertainment News

कैटरीना-आलिया संग ऑफर हुई थीं फिल्में, मुनव्वर फारूकी ने न कर पाने की बताई वजह- ‘एक रोल में मैं…’ Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Munawar Faruqui News: मुनव्वर फारूकी आजकल अपनी वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ के प्रमोशन में बिजी हैं. कॉमेडियन ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेस की फिल्में भी ऑफर हुई थीं. मुन…और पढ़ें

मुनव्वर फारूकी सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं.

नई दिल्ली: मुनव्वर फारूकी का विवादों से पुराना नाता रहा है, लेकिन उन्हें ‘लॉकअप’ और ‘बिग बॉस’ जैसे रियलिटी शोज से भारी लोकप्रियता मिली. वे एक मशहूर स्टैंडअप कमेडियन और रैपर हैं. वे अब एक्टिंग से नाम कमा रहे हैं. उनकी पहली वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ स्ट्रीम हो रही है. सीरीज के प्रमोशन के बीच मुनव्वर ने उन फिल्मों की बात की, जिसमें उन्हें कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट जैसे स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला था.

मुनव्वर को जिन फिल्मों के ऑफर मिले थे, उनमें उनके रोल बहुत छोटे थे. स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी से जब ‘जूम’ ने पूछा कि उन्हें कब लगा कि उन्हें एक्टिंग में कदम रखना चाहिए, तो वे बोले, ‘मुझे लगता है कि हर कोई बचपन से हीरो बनने के सपने देखता है. वही चीज मुझमें थी कि मैं हीरो हूं. मैं ऑडिशन देने नहीं जा रहा हूं, लेकिन मैं हीरो हूं.’

फिल्म ‘डार्लिंग्स’ में रोल हुआ था ऑफर
वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ से पहले मुनव्वर फारूकी को कई रोल ऑफर हुए थे. वे आगे कहते हैं, ‘कई फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन अच्छा हुआ भाई मैंने नहीं किया.’ जब उनसे फिल्मों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कैटरीना कैफ की फिल्म ‘भूत पुलिस’ और आलिया भट्ट की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का जिक्र किया.

मुनव्वर ने जब रिजेक्शन का किया सामना
मुनव्वर फिल्मों में रोल के लिए ऑडिशन भी देने गए, पर उनके रोल बहुत छोटे होते थे. वे आगे कहते हैं, ‘एक रोल में मैं जीवित नहीं हूं और मुझे सिर्फ 1-2 मिनट के लिए आना है. एक अन्य रोल में मैं मेडिकल स्टोर में बैठा हूं और कोई वहां दवाई लेने आता है.’ मुनव्वर को इन रोल के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था. कॉमेडियन ने कहा कि जिन्हें सेलेक्ट किया गया, वे उनसे बेहतर एक्टर थे.

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

homeentertainment

कैटरीना-आलिया संग ऑफर हुई थीं फिल्में, मुनव्वर फारूकी ने न कर पाने की बताई वजह

[ad_2]
कैटरीना-आलिया संग ऑफर हुई थीं फिल्में, मुनव्वर फारूकी ने न कर पाने की बताई वजह- ‘एक रोल में मैं…’

Hegseth praises U.S. attack on Iran but offers few details on the strikes’ impact Today World News

Hegseth praises U.S. attack on Iran but offers few details on the strikes’ impact Today World News

North Korea may send more troops to Russia in July or August for Ukraine war, Seoul says Today World News

North Korea may send more troops to Russia in July or August for Ukraine war, Seoul says Today World News