in

केसरी 2′ फर्स्ट डे ही तोड़ देगी 2025 की इन 12 फिल्मों का रिकॉर्ड Latest Entertainment News

केसरी 2′ फर्स्ट डे ही तोड़ देगी 2025 की इन 12 फिल्मों का रिकॉर्ड Latest Entertainment News

[ad_1]

Kesari Box Office Collection Day 1: 18 अप्रैल यानी आज अक्षय कुमार ने ‘केसरी 2’ से सिनेमाघरों में दस्तक दी है. ‘केसरी 2’ को क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिला है और सोशल मीडिया पर तो फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है. इसी के साथ ‘केसरी 2’ के बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत करने की उम्मीद की जा रही है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म के जबरदस्त बज को देखते हुए ये रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है?

#

‘केसरी 2’ रिलीज के पहले दिन कितना करेगी कमाई?0
‘केसरी 2’ में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे ने भी अहम रोल प्ले किया है. केसरी 2 में अक्षय की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है वहीं आर माधवन ने भी विलेन के किरदार में दर्शको को इम्प्रेस किया है. फिल्म को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स के चलते इसके शानदार ओपनिंग करने की उम्मीद है.

वहीं कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबि ‘केसरी चैप्टर 2’ पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 8-10 करोड़ की कमाई कर सकती है. कोर्ट रूम ड्रामा जॉनर की फिल्म के लिए ये अच्छा स्कोर है. वहीं पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के देखते हुए कमाई के नंबर्स में इजाफा हो सकता है. वैसे बता दें कि रात 10.30 बजे के बाद ही फाइनल आंकड़े पता चल पाएंगे.

‘केसरी 2’ बन सकती है साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनर
इसी के साथ ‘केसरी 2’ के पहले ही दिन साल 2025 की छावा (33 करोड़), सिकंदर (30.06 करोड़) और स्काई फोर्स (15.30 )को छोड़कर जाट, गेम चेंजर, देवा, द डिप्लोमैट, बैडएस रवि कुमार, आजाद, मेरे हसबैंड की बीवी जैसी 12 फिल्मों के ओपनिंग डे के रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है. वहीं अगर ‘केसरी 2’ सनी देओल की ‘जाट’ के ओपनिंग डे कलेक्शन 9.62 करोड़ से ज्यादा कमाई करती है तो ये साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगी.

केसरी 2 साल 2025 की इन 12 फिल्मों के रिकॉर्ड को पहले दिन तोड़ सकती है 
केसरी 2 अगर 8 से 10 करोड़ की कमाई करती है तो ये साल 2025 की इन 12 फिल्मों के रिकॉर्ड को मिट्टी में मिला देगी.

  •  जाट की पहले दिन की कमाई 9.62 करोड़ थी.
  • गेम चेंजर ने पहले दिन 8. 64 करोड़ का कलेक्शन किया था.
  • देवा ने पहले दिन  5.78 करोड़ की कमाई की थी
  • द डिप्लोमैट का ओपनिंड डे कलेक्शन  4.03 करोड़ था.
  • बैडएस रवि कुमार की पहले दिन की कमाई 3.52 करोड़ थी.
  • #
  • इमरजेंसी ने 3.11 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी.
  • फतेह ने पहले दिन  2.61 करोड़ कमाए थे.
  • मेरे हसबैंड की बीवी की पहले दिन की कमाई 1.75 करोड़ थी.
  • आजाद ने ओपनिंग डे पर 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया था.
  • लवयापा की पहले दिन की कमाई 1.25 करोड़ थी.
  • क्रेजी ने ओपनिंग डे पर 1.10 करोड़ का कारोबार किया था.
  • सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव की पहले दिन की कमाई  0.50 करोड़ थी. 

बता दें कि क्षय कुमार का करियर पिछले कुछ सालों से पटरी से उतरा हुआ था लेकिन लग रहा है कि ये साल एक्टर के लिए लकी है. पहले जनवरी महीने में अक्षय की ‘स्काई फोर्स’ रिलीज हुई थी जिसे ऑडियंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं अब केसरी 2 अक्षय के करियर के लिए संजीवनी साबित हो सकती है. 

ये भी पढ़ें:-Sikandar Final Box Office Collection: ‘केसरी 2’ के आते ही ‘सिकंदर’ का हुआ पैकअप, जानें 19 दिनों में कितना कमा गई फिल्म

[ad_2]
केसरी 2′ फर्स्ट डे ही तोड़ देगी 2025 की इन 12 फिल्मों का रिकॉर्ड

पंजाब बीजेपी नेता राज्यपाल से मिले:  साहनेवाल के 11 गांवों में हो रही अवैध माइनिंग, नेताओं और पुलिस पर उठाए सवाल – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब बीजेपी नेता राज्यपाल से मिले: साहनेवाल के 11 गांवों में हो रही अवैध माइनिंग, नेताओं और पुलिस पर उठाए सवाल – Punjab News Chandigarh News Updates