in

केवल 154 रुपये वाले प्लान में 14 से ज्यादा OTT एकदम FREE, लिस्ट में ZEE5 और SonyLIV सब Today Tech News

केवल 154 रुपये वाले प्लान में 14 से ज्यादा OTT एकदम FREE, लिस्ट में ZEE5 और SonyLIV सब Today Tech News

[ad_1]

ढेर सारे ऐसे रीचार्ज प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनसे रीचार्ज करने पर OTT सेवाओं का कॉम्प्लिमेंटरी ऐक्सेस मिलता है। अगर आपको लगता है कि केवल महंगे प्लान्स के साथ ही फ्री OTT का मजा मिल सकता है तो आप गलत हैं। कई प्लान्स 200 रुपये से भी कम कीमत में OTT बेनिफिट्स दे रहे हैं और हम एक ऐसे प्लान की जानकारी लेकर आए हैं, जो बहुत सस्ते में एक दर्जन से ज्यादा OTTs का मजा दे रही है।

जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) सभी की ओर से कई ऐसे प्लान ऑफर किए जा रहे हैं, जिनके साथ OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। कंपनियों की ओर से उनकी खुद की वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाएं भी ऑफर की जा रही हैं। उदाहरण के लिए, वोडाफोन आइडिया (Vi) यूजर्स को Vi movies & TV का ऐक्सेस मिलता है, जिसमें कई OTT ऐप्स का कंटेंट शामिल है।

Jio यूजर्स को तोहफा, 13 OTT और 800 चैनल्स का मजा देगा नया ऐप

Vi का सस्ता OTT रीचार्ज प्लान

वोडाफोन आइडिया (Vi) यूजर्स को एक ऐसा प्लान ऑफर किया जा रहा है, जो 200 रुपये से कम में 14 से ज्यादा OTT सेवाओं का फायदा मिलता है। यह प्लान केवल 154 रुपये का है और एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। हालांकि, यह एक डाटा ओनली प्लान है और इसमें कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं। इस प्लान से रीचार्ज करने पर 2GB अतिरिक्त डाटा मिल जाता है।

प्लान Vi movies & TV का ऐक्सेस देता है। इस ऐप के जरिए यूजर्स ZEE5, SonyLIV, Playflix, Fancode, Aaj Tak, Manoramax और ऐसे ही ढेर सारे OTTs का कंटेंट देख सकते हैं। यह कंटेंट मोबाइल डिवाइसेज पर स्ट्रीम किया जा सकता है।

SonyLIV और Disney+ Hotstar का मजा FREE में, 500 रुपये से सस्ते रीचार्ज प्लान

इन प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प

#

ऐसा ही बेनिफिट वोडाफोन आइडिया (Vi) यूजर्स को 202 रुपये और 248 रुपये कीमत वाले प्लान्स से रीचार्ज करने पर भी मिल जाता है। ये प्लान्स क्रम से 5GB और 6GB अतिरिक्त डाटा ऑफर करते हैं और डाटा ओनली प्लान हैं।

[ad_2]
केवल 154 रुपये वाले प्लान में 14 से ज्यादा OTT एकदम FREE, लिस्ट में ZEE5 और SonyLIV सब

Watch | PM Modi in Ukraine: Will it change India’s stand on Russia conflict? Today World News

Watch | PM Modi in Ukraine: Will it change India’s stand on Russia conflict? Today World News

PCB की हालत खस्ता, कौड़ियों के भाव में ब्रॉडकास्टिंग राइट्स बेचने को मजबूर, नहीं मिल रहा ब्रॉडकास्टर – India TV Hindi Today Sports News

PCB की हालत खस्ता, कौड़ियों के भाव में ब्रॉडकास्टिंग राइट्स बेचने को मजबूर, नहीं मिल रहा ब्रॉडकास्टर – India TV Hindi Today Sports News