in

केरल पुलिस ने फगवाड़ा में की बड़ी कार्रवाई: नशा तस्करी के आरोप में तंजानिया के दो नागरिक गिरफ्तार, 1.30 करोड़ की लेनदेन का खुलासा – Kapurthala News Today World News

केरल पुलिस ने फगवाड़ा में की बड़ी कार्रवाई:  नशा तस्करी के आरोप में तंजानिया के दो नागरिक गिरफ्तार, 1.30 करोड़ की लेनदेन का खुलासा – Kapurthala News Today World News

[ad_1]

केरल पुलिस ने पंजाब के कपूरथला जिले के फगवाड़ा में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने अंतरराज्यीय नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े दो तंजानियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।

.

डीएसपी फगवाड़ा भारतभूषण ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। आरोपियों की पहचान डेविड एनटेमी (22) और अटका हारुना (21) के रूप में हुई है। दोनों लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छात्र बताए जा रहे हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार बीते कुछ महीने में डेविड एनटेमी के खाते से लगभग 1 करोड़ रुपए विभिन्न अन्य खातों में स्थानांतरित किए गए थे। जबकि अटका हारुना के खाते से 30 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए थे।

दोनों यूनिवर्सिटी के नजदीक एक किराए के मकान में रह रहे थे। एक आरोपी ने दावा किया है कि वह तंजानिया के एक जज का बेटा है। यह कार्रवाई केरल के कुन्नमंगलम पुलिस द्वारा दर्ज एक मामले में पहले से गिरफ्तार दो आरोपियों की निशानदेही पर की गई।

इस केस का खुलासा 21 जनवरी को कासरगोड के इब्राहिम मुसमिल और कोझिकोड के अभिनव की गिरफ्तारी से हुआ था। 12 फरवरी को पुलिस ने तीसरे आरोपी मोहम्मद शमील को मैसूर के वृंदावन गार्डन के पास एक होटल से गिरफ्तार किया था।

[ad_2]
केरल पुलिस ने फगवाड़ा में की बड़ी कार्रवाई: नशा तस्करी के आरोप में तंजानिया के दो नागरिक गिरफ्तार, 1.30 करोड़ की लेनदेन का खुलासा – Kapurthala News

ब्लैकस्टोन ने इस भारतीय कंपनी में खरीदी 40% हिस्सेदारी, शेयर बन गया रॉकेट – India TV Hindi Business News & Hub

ब्लैकस्टोन ने इस भारतीय कंपनी में खरीदी 40% हिस्सेदारी, शेयर बन गया रॉकेट – India TV Hindi Business News & Hub

Israeli airstrike kills at least five in north Gaza town, medics say, amid ceasefire disputes Today World News

Israeli airstrike kills at least five in north Gaza town, medics say, amid ceasefire disputes Today World News