in

केरल चलचित्र अकेडमी के चेयरपर्सन फिल्ममेकर रंजीत ने दिया इस्तीफा: बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा ने लगाए थे ऑडिशन के दौरान गलत तरीके से छूने के आरोप Latest Entertainment News

केरल चलचित्र अकेडमी के चेयरपर्सन फिल्ममेकर रंजीत ने दिया इस्तीफा:  बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा ने लगाए थे ऑडिशन के दौरान गलत तरीके से छूने के आरोप Latest Entertainment News

[ad_1]

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने के बाद से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है। इसी बीच रविवार को नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर रंजीत बालकृष्णन ने केरल चलचित्र अकेडमी के चेयरपर्सन पद से इस्तीफा दे दिया है।

रंजीत पर हाल ही में बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा ने दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे। फिल्ममेकर ने इन आरोपों से इंकार भी किया था पर इसके बावजूद भी रंजीत ने आरोप लगने के दो दिन बाद चेयरपर्सन पद से इस्तीफा दे दिया है।

रंजीत मलयालम इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्ममेकर हैं। वो तीन बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुके हैं।

रंजीत मलयालम इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्ममेकर हैं। वो तीन बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुके हैं।

साल 2009 का है मामला
एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए जाने-माने मलयालम फिल्ममेकर रंजीत पर मिसबिहेव करने के आरोप लगाए थे।

एक्ट्रेस के मुताबिक रंजीत ने 2009 में फिल्म ‘पलेरी मणिक्यम’ के ऑडिशन के दौरन उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी।

‘फिल्म के सिलसिले में घर पर मिलने गई थी’
मित्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, ‘मैं एक फिल्म के सिलसिले में रंजीत से उनके घर पर मुलाकात करने गई थी। वहां बहुत सारे लोग थे और रंजीत कॉल पर किसी सिनेमैटोग्राफर से बात कर रहे थे, जिनके साथ मैंने काम किया है। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं उससे (सिनेमैटोग्राफर) से बात करना चाहती और फिर मुझे दूसरे कमरे में ले गए।’

51 वर्षीय श्रीलेखा मित्रा बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रही हैं।

51 वर्षीय श्रीलेखा मित्रा बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रही हैं।

वो मुझे बेडरूम में ले गए जहां अंधेरा था: श्रीलेखा
एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘रंजीत मुझे बेडरूम में ले गए जहां अंधेरा था। जब मैं फोन पर सिनेमैटोग्राफर से बात कर रही थी तो वो (रंजीत) मेरे बगल में खड़े थे। वो मेरी चूड़ियों से खेल रहे थे और मेरी स्किन को टच कर रहे थे। मुझे अनकम्फर्टेबल फील हुआ पर मैंने सोचा कि शायद मैं ज्यादा सोच रही हूं। वो बस मेरी चूड़ियां देखना चाहते हैं।

‘उन्होंने मेरे बालों से खेलने की कोशिश की’
थोड़ी देर बाद जब उन्हें समझ आया कि मैं रिएक्शन नहीं दे रही हूं और अपना हाथ नहीं हटा रही हूं, तो उन्होंने मेरे बालों और गर्दन के साथ खेलने की कोशिश की। इसके बाद मैं कमरे से बाहर आ गई। मैं शॉक्ड नहीं थी। मुझे पता है इंडस्ट्री में कैसे काम होता है। यहां अच्छे और बुरे दोनों तरह के लोग हैं।’

रंजीत ने मोहनलाल (दाएं) समेत मलयालम इंडस्ट्री के कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है।

रंजीत ने मोहनलाल (दाएं) समेत मलयालम इंडस्ट्री के कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है।

रंजीत बोले- वो विवाद का फायदा उठाना चाहती हैं
श्रीलेखा के इन आरोपों पर रंजीत ने भी रिएक्शन दिया है। डायरेक्टर ने कहा कि श्रीलेखा उनके पास फिल्म के ऑडिशन के लिए आई थीं। उस समय फिल्ममेकर शंकर रामाकृष्णन और अन्य लोग उस फ्लैट में मौजूद थे। उन्होंने जैसा बताया वैसा वहां कुछ भी नहीं हुआ था।

हमें बस उनकी परफॉरमेंस पसंद नहीं आई थी तो हमने उन्हें साफ-साफ बता दिया था। वो इस विवाद का फायदा उठाने की कोशिश कर रही हैं। अगर वो मेरे खिलाफ कानूनी कदम उठाएंगी तो उन्हें उसका वैसा ही जवाब मिलेगा।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

जस्टिस हेमा कमीशन की रिपोर्ट पर बोलीं एक्ट्रेस सनम शेट्टी:तमिल इंडस्ट्री में भी होता है कास्टिंग काउच, यहां पुरुष भी यौन शोषण के शिकार

हाल ही में केरल सरकार ने 295 पेज की जस्टिस के. हेमा कमीशन की रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे कास्टिंग पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
केरल चलचित्र अकेडमी के चेयरपर्सन फिल्ममेकर रंजीत ने दिया इस्तीफा: बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा ने लगाए थे ऑडिशन के दौरान गलत तरीके से छूने के आरोप

Mudslide in Thailand’s Phuket kills 13, including 2 Russians Today World News

Mudslide in Thailand’s Phuket kills 13, including 2 Russians Today World News

Mahendragarh-Narnaul News: बैंक में सहायक प्रबंधक पद के लिए साक्षात्कार सत्र का आयोजन  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: बैंक में सहायक प्रबंधक पद के लिए साक्षात्कार सत्र का आयोजन haryanacircle.com