in

केरल: चर्च परिसर में मिले सूटकेस के अंदर निकला मानव कंकाल, पुलिस ने शुरू की जांच – India TV Hindi Politics & News

केरल: चर्च परिसर में मिले सूटकेस के अंदर निकला मानव कंकाल, पुलिस ने शुरू की जांच  – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
केरल के कोल्लम में एक चर्च परिसर में एक सूटकेस मिला

केरल: केरल के कोल्लम में एक चर्च परिसर में एक सूटकेस के अंदर एक कंकाल मिला है। कंकाल सीएसआई चर्च के कब्रिस्तान के पास पाया गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच से पता चला कि यह मानव कंकाल था।

पुलिस इस एंगल से कर रही जांच

पुलिस का मानना है कि ये कई सालों पुराना शव है। ये मर्डर का केस हो सकता है। पुलिस ने साइंटिफिक तरीके से मामले की जांच शुरू कर दी है, साथ ही पुराने मिसिंग रिकॉर्ड्स देखे जा रहे हैं। कंकाल सड़ने की अवस्था में है। पुलिस का कहना है कि यह संभव है कि किसी ने इसे एक बक्से में डालकर वहीं छोड़ दिया हो। यह सूटकेस आज सुबह चर्च में काम करने आए लोगों ने देखा। सूटकेस, चर्च कब्रिस्तान के पास एक जंगली क्षेत्र में तब मिला जब वे पाइपलाइन मार्ग पर काम कर रहे थे।

जनवरी में सामने आया था फ्रिज से हड्डियां मिलने का मामला

इससे पहले जनवरी 2025 में करीब 12 एकड़ जमीन पर बने एक घर के अंदर रखे फ्रिज से मानव खोपड़ियां और हड्डियां मिली थीं। इस खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। दरअसल ये घर पिछले 12 सालों से वीरान पड़ा था। सुनसान होने की वजह से यहां आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगा था। जब पड़ोस के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो मौके पर पुलिस पहुंची और घर की तलाशी ली। इसी दौरान फ्रिज से मानव खोपड़ियां और हड्डियां मिलीं। इस घटना से पूरे इलाके में तनाव फैल गया।

ये मामला केरल के चोट्टानिकारा का था। पुलिस ने इस मामले की भी जांच शुरू कर दी थी। फ्रिज से मिलीं हड्डियां प्लास्टिक बैग में भरकर अच्छी तरह से रखी गई थीं। जिस घर से ये बरामद हुईं, उसका मालिक पेशे से डॉक्टर है और वह कई सालों से कोच्चि में रहते हैं। उनके बच्चे विदेश में रहते हैं।

Latest India News



[ad_2]
केरल: चर्च परिसर में मिले सूटकेस के अंदर निकला मानव कंकाल, पुलिस ने शुरू की जांच – India TV Hindi

#
होली पर IndiGo-Akasa Air का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर, सिर्फ ₹999 में भी कर सकते हैं सफर – India TV Hindi Business News & Hub

होली पर IndiGo-Akasa Air का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर, सिर्फ ₹999 में भी कर सकते हैं सफर – India TV Hindi Business News & Hub

‘मेरी शर्ट का कॉलर पकड़कर मुझे धक्का दिया’, ओडिशा विधानसभा में BJP-कांग्रेस MLA भिड़े – India TV Hindi Politics & News

‘मेरी शर्ट का कॉलर पकड़कर मुझे धक्का दिया’, ओडिशा विधानसभा में BJP-कांग्रेस MLA भिड़े – India TV Hindi Politics & News