[ad_1]
केरल क्रिकेट लीग में मंगलवार को एक बॉल पर 13 रन बने। संजू ने त्रिशूर टाइटंस के गेंदबाज सिजोमोन जोसफ की बॉल पर छक्का लगाया। इसे अंपायर ने नो-बॉल करार दिया, इससे उन्हें एक और बॉल डालनी पड़ी। सैमसन ने फ्री हिट पर भी छक्का लगाया।
30 साल के संजू कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से 46 गेंदों में 89 रन की पारी खेली। इस पारी में 4 चौके 9 छक्के जड़े। संजू की विस्फोटक पारी के दम पर कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में त्रिशूर टाइटन्स की बैटिंग जारी है। यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।

एक बॉल पर 13 रन कैसे बने? कोच्चि ब्लू टाइगर्स की पारी का 5वां ओवर सिजोमोन जोसफ डालने आए। संजू ने उनके ओवर की चौथी बॉल पर छक्का लगाया। इसी बॉल को अंपायर ने नो बॉल करार दिया। ऐसे में इस बॉल से 7 रन आए। जोसफ ने जब दोबारा बॉल डाली, तो सैमसन ने मिडऑन में एक और सिक्स लगा दिया। इस तरह 5वें ओवर की चौथी बॉल पर 13 रन बन गए।
सैमसन पिछले मैच में शतक लगाया था संजू सैमसन ने रविवार 24 अगस्त को एरीज कोल्लम नाविक के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। उस मुकाबले में सैसमन ने 51 गेंद में 121 रन बनाए थे। उनकी पारी के दम पर कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 4 विकेट की जीत हासिल की। पढ़ें पूरी खबर

संजू ने कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से 51 गेंदों में 121 रन की पारी खेली।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुने गए हैं सैमसन संजू सैमसन 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाली एशिया कप के लिए सैमसन भारतीय क्रिकेट टीम में चुने गए हैं। हालांकि, वे अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे या नहीं। टीम मैनेजमेंट इसका UAE में करेगा।

—————————————–
टी-20 क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
शाकिब टी-20 में 500 विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बने; CPL मैच में 3 विकेट झटके

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। शाकिब ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2025) में रविवार को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ एंटिगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की ओर से खेलते हुए यह अचीवमेंट हासिल की। पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
केरल क्रिकेट लीग में एक बॉल पर 13 रन बने: सैमसन ने सिजोमोन जोसफ की नो बॉल के बाद फ्री हिट पर सिक्स लगाया