in

केबीसी 17 के लिए कितनी फीस ले रहे हैं अमिताभ बच्चन? प्रीमियर डेट से लेकर जानें शो से जुड़ी सारी Latest Entertainment News

केबीसी 17 के लिए कितनी फीस ले रहे हैं अमिताभ बच्चन? प्रीमियर डेट से लेकर जानें शो से जुड़ी सारी Latest Entertainment News

[ad_1]

शो कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन आने वाला है. शो से जुड़े प्रोमो रिलीज होने शुरू हो गए हैं. शो को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन 11 अगस्त को रिलीज होगा. शो में हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन ही होस्ट के तौर पर नजर आएंगे.  

कब और कहां देख पाएंगे केबीसी?
केबीसी को 11 अग्सत से सोनी टीवी पर देखा जाएगा. जो लोग ओटीटी पर शो देखना चाहते हैं वो सोनी लिव पर शो देख सकते हैं. शो सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार तक आएगा. शो को रात 9 बजे देखा जा सकता है.

अमिताभ बच्चन कितनी ले रहे फीस?

अमिताभ बच्चन शो को सालों से होस्ट कर रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, अमिताभ इस सीजन के एक एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये फीस चार्ज कर रहे हैं. हालांकि, उनकी फीस को लेकर ऑफिशियली कोई कंफर्मेशन नहीं है. अमिताभ बच्चन शो की जान हैं. उनकी प्रेजेंस से शो को नई ऊंचाई मिलती है.


अमिताभ शो में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े किस्से सुनाते हैं और फैंस को खूब एंटरटेन करते हैं. 

केबीसी का लेटेस्ट प्रोमो
शो के लेटेस्ट प्रोमो को शेयर करते हुए सोनी टीवी ने लिखा- जहां अक्ल है, वहां अकड़ है. इसीलिए ज्ञान का दम सबसे बड़ा है. आ रहा है कौन बनेगा करोड़पति 11 अगस्त से. सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे.

प्रोमो में दिखाया गया कि एक ग्रुप होटल में एक मैनेजर (सुंबुल तौकीर) की वेटर कहकर बुलाता है. वो मैनेजर से जल्द खाने की डिमांड करते हैं और चाइनीज खाना मांगते हैं. वो तंज करते हुए बोलते हैं कि खाना चाइना से ला रहे हो क्या? 

इसके जवाब में मैनेजर बोलती है कि दरअसल, चाइनीज मंचूरियन शेफ नेल्सन मोर 1975 में इंडिया में यहीं मुंबई में ही इंवेन्ट किया. तो चाइना से मंगवाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. जरुरत तो तमीज मंगवाने की है.

ये भी पढ़ें- अहान पांडे की ‘सैयारा’ पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, हटाए गए ये इंटीमेट सीन्स



[ad_2]
केबीसी 17 के लिए कितनी फीस ले रहे हैं अमिताभ बच्चन? प्रीमियर डेट से लेकर जानें शो से जुड़ी सारी

इराक के शॉपिंग मॉल में आग, 60 की मौत:  5 दिन पहले ही खुला था, मॉल मालिक के खिलाफ केस दर्ज Today World News

इराक के शॉपिंग मॉल में आग, 60 की मौत: 5 दिन पहले ही खुला था, मॉल मालिक के खिलाफ केस दर्ज Today World News

Zelenskyy shakes up Ukrainian Cabinet, appointing new Prime Minister to reinvigorate war effort Today World News

Zelenskyy shakes up Ukrainian Cabinet, appointing new Prime Minister to reinvigorate war effort Today World News