in

केपटाउन टेस्ट- फॉलोऑन के बाद पाकिस्तान की वापसी: दूसरी पारी में स्कोर 213/1, मसूद का शतक, साउथ अफ्रीका 208 रन से आगे Today Sports News

केपटाउन टेस्ट- फॉलोऑन के बाद पाकिस्तान की वापसी:  दूसरी पारी में स्कोर 213/1, मसूद का शतक, साउथ अफ्रीका 208 रन से आगे Today Sports News

[ad_1]

केप टाउन4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शान मसूद टेस्ट करियर का छठा शतक लगा चुके हैं।

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच केप टाउन में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन पाकिस्तान पहली पारी में 194 रन ही बना सका। साउथ अफ्रीका ने उन्हें फॉलोऑन दे दिया, टीम ने दूसरी पारी में वापसी की और एक विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए।

पाकिस्तान से कप्तान शान मसूद शतक लगा चुके हैं। बाबर आजम 81 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने 205 रन की पार्टनरशिप की। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 615 रन बनाए थे। टीम सीरीज में 1-0 से आगे भी है।

194 रन पर सिमटा पाकिस्तान पाकिस्तान ने तीसरे दिन 64/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। बाबर आजम ने 31 और मोहम्मद रिजवान ने 9 रन के स्कोर से पारी आगे बढ़ाई। बाबर 58 और रिजवान 46 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद टीम बिखर गई और 194 रन ही बना सकी। सईम अयुब इंजरी के कारण बैटिंग करने नहीं आ सके।

साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 421 रन की बढ़त मिली। टीम से कगिसो रबाडा ने 3 विकेट लिए। 2-2 विकेट क्वेना मफाका और केशव महाराज को मिले। 1-1 सफलता मार्को यानसन और वायन मुल्डर के हाथ भी लगी।

कगिसो रबाडा ने पहली पारी में 3 विकेट लिए।

कगिसो रबाडा ने पहली पारी में 3 विकेट लिए।

फॉलोऑन के बाद वापसी की पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बेहतरीन वापसी की और एक विकेट पर 213 रन बना लिए। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान शान मसूद 102 और नाइट वॉचमैन खुर्रम शहजाद 8 रन बनाकर नॉटआउट रहे। मार्को यानसन ने 1 विकेट लिया। साउथ अफ्रीका अब भी 208 रन की बढ़त लिए हुए हैं।

बाबर आजम सीरीज में 3 फिफ्टी लगा चुके हैं।

बाबर आजम सीरीज में 3 फिफ्टी लगा चुके हैं।

साउथ अफ्रीका ने 615 रन बनाए होम टीम साउथ अफ्रीका ने मुकाबले के दूसरे दिन तीसरे सेशन तक बैटिंग की और 615 रन बनाए। रायन रिकेलटन ने 259 रन की मैराथन पारी खेली। टेम्बा बावुमा और काइल वेरियन ने सेंचुरी लगाई। पाकिस्तान से मोहम्मद अब्बास और सलमान अली आगा ने 3-3 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर…

सीरीज में 1-0 से आगे होम टीम होम टीम साउथ अफ्रीका 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 से आगे है। टीम ने पहला मैच 2 विकेट के करीबी अंतर से जीता था। दोनों के बीच इससे पहले 3 टी-20 की सीरीज 2-0 से होम टीम के नाम रही। वहीं वनडे सीरीज पर पाकिस्तान ने 3-0 से कब्जा किया।

WTC फाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को पहला टेस्ट हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली थी। टीम फिलहाल 66.67% पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर मौजूद है। दोनों ही टीमों में WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए सिडनी में मैच जारी है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
केपटाउन टेस्ट- फॉलोऑन के बाद पाकिस्तान की वापसी: दूसरी पारी में स्कोर 213/1, मसूद का शतक, साउथ अफ्रीका 208 रन से आगे

भारत ट्रेनिंग के लिए नहीं आएंगे 50 बांग्लादेशी जज:  युनूस सरकार ने रद्द किया कार्यक्रम, मध्य प्रदेश आने वाले थे सभी Today World News

भारत ट्रेनिंग के लिए नहीं आएंगे 50 बांग्लादेशी जज: युनूस सरकार ने रद्द किया कार्यक्रम, मध्य प्रदेश आने वाले थे सभी Today World News

Syria monitor says fighting between pro-Turkey, Kurdish forces kills 101 Today World News

Syria monitor says fighting between pro-Turkey, Kurdish forces kills 101 Today World News