in

केन विलियम्सन ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया: टेस्ट-वनडे खेलते रहेंगे; बोले- पूरा फोकस टेस्ट क्रिकेट और परिवार पर रहेगा Today Sports News

केन विलियम्सन ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया:  टेस्ट-वनडे खेलते रहेंगे; बोले- पूरा फोकस टेस्ट क्रिकेट और परिवार पर रहेगा Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विलियमसन ने आखिरी बार पिछले साल के टी-20 वर्ल्ड कप में टी-20आई मैच खेला था।

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वह टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में खेलते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि अब उनका ध्यान टेस्ट क्रिकेट और अपने परिवार पर रहेगा। विलियम्सन दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से वापसी करेंगे।

विलियम्सन 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार खेले थे विलियम्सन ने आखिरी बार पिछले साल के टी-20 वर्ल्ड कप में टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था। उन्होंने 2011 में इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया था और कुल 93 टी-20 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया, जिनमें 75 मैचों में उन्होंने कप्तानी की।

विलियम्सन ने कहा, ‘यह कुछ ऐसा है जिसका मैं लंबे समय से हिस्सा रहा हूं और मैं उन यादों और अनुभवों के लिए बहुत आभारी हूं। यह मेरे और टीम के लिए सही समय है। इससे टीम को आगे की सीरीज और उनके अगले बड़े फोकस, यानी टी-20 वर्ल्ड कप, के लिए स्पष्टता मिलेगी। टीम में बहुत सारा टैलेंट है और इन खिलाड़ियों को आगे लाना तथा उन्हें वर्ल्ड कप के लिए तैयार करना महत्वपूर्ण होगा।’

न्यूजीलैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विलियमंसन टी-20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2,575 रन बनाए और उनका औसत 33.44 रहा। इस लिस्ट में उनसे आगे मार्टिन गप्टिल हैं, जिन्होंने 3,531 रन बनाए।

न्यूजीलैंड दो बार सेमीफाइनल और एक बार फाइनल तक पहुंचा विलियम्सन ने 75 मैचों में न्यूजीलैंड की कप्तानी की, जिसमें ब्लैक कैप्स ने 39 मैच जीते। उन्होंने 2016 और 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2021 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम का नेतृत्व किया, जहां टीम को हार का सामना करना पड़ा।

कोच ने फैसले को सही बताया न्यूजीलैंड के कोच रोब वाल्टर ने कहा कि विलियम्सन केवल प्रदर्शन ही नहीं, बल्कि अनुभव और मार्गदर्शन भी टीम के लिए लेकर आते थे। उन्होंने कहा कि यह निर्णय वर्तमान के हिसाब से समझदारी भरा है। विलियम्सन ने पहले ही टी-20 कप्तानी मिशेल सैंटनर को सौंप दी थी और उनके नंबर 3 की जगह अब रचिन रवींद्र संभाल रहे हैं।

————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

8 साल में कैसे बदला भारत का विमेंस क्रिकेट:300 रन बनाने की आदत, मेंस टीम के बराबर सैलरी; WPL ने अटैकिंग अप्रोच दी

23 जुलाई 2017, लंदन के द लॉर्ड्स स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना देख रही इंडिया विमेंस टीम इंग्लैंड के खिलाफ 9 रन से फाइनल हार गई। तब हरमनप्रीत कौर ने सेमीफाइनल में सेंचुरी और फाइनल में हाफ सेंचुरी बनाई थी। फिर भी टीम खिताब नहीं जीत पाई। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
केन विलियम्सन ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया: टेस्ट-वनडे खेलते रहेंगे; बोले- पूरा फोकस टेस्ट क्रिकेट और परिवार पर रहेगा

चंडीगढ़ CLTA खिलाड़ियों की फीस अभी नहीं होगी कम:  खेल विभाग ने मैदान-10 पर संभाला पूरा नियंत्रण, 17 कोच नियुक्त – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ CLTA खिलाड़ियों की फीस अभी नहीं होगी कम: खेल विभाग ने मैदान-10 पर संभाला पूरा नियंत्रण, 17 कोच नियुक्त – Chandigarh News Chandigarh News Updates

हरियाणा की लाडो लक्ष्मी योजना: बीपीएल कार्ड कटने का डर… अन्य लाभ कम होने की अफवाह, स्कीम में रुचि कम Latest Haryana News

हरियाणा की लाडो लक्ष्मी योजना: बीपीएल कार्ड कटने का डर… अन्य लाभ कम होने की अफवाह, स्कीम में रुचि कम Latest Haryana News