in

केन विलियमसन की 2059 दिन बाद वनडे सेंचुरी: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया; ब्रीट्जके ने 150 रन बनाए Today Sports News

केन विलियमसन की 2059 दिन बाद वनडे सेंचुरी:  न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया; ब्रीट्जके ने 150 रन बनाए Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। सोमवार को लाहौर में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 304 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 4 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

कीवी टीम से पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने शतक लगाया, उनकी यह सेंचुरी वनडे में पूरे 2059 दिन बाद आई। डेवोन कॉन्वे 97 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका से डेब्यू मैच खेल रहे विकेटकीपर बैटर मैथ्यू ब्रीट्जके ने 150 रन की पारी खेली। यह डेब्यू वनडे में किसी प्लेयर का हाईएस्ट स्कोर है।

साउथ अफ्रीका से मुल्डर ने फिफ्टी लगाई गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। साउथ अफ्रीका से मैथ्यू ब्रीट्जके ने 148 बॉल पर 150 रन बनाए। उनके अलावा मुल्डर ने 60 बॉल पर 64 रन बनाए। जेसन स्मिथ ने 41 और कप्तान टेम्बा बवुमा ने 20 रन बनाए।

चौथे विकेट के लिए ब्रीट्जके और मुल्डर के बीच 114 बॉल पर 131 रन की साझेदारी हुई। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी और विल ओरूर्के ने 2-2 विकेट लिए। माइकल ब्रेसवेल को भी 1 सफलता मिली। जेसन स्मिथ रनआउट हुए।

कॉन्वे-विलियमसन ने टारगेट को छोटा साबित किया 305 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने 10वें ओवर में पहला विकेट गंवाया। विल यंग 10 रन नबाकर आउट हुए। नंबर-3 पर उतरे केन विलियमसन ने ओपनर डेवोन कॉन्वे के साथ पारी संभाली। दोनों ने 183 रन की पार्टनरशिप की और टीम को जीत के करीब पहुंचाया।

कॉन्वे 97 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें जूनियर डाला ने पवेलियन भेजा। डेरिल मिचेल 10 रन और विकेटकीपर टॉम लैथम खाता खोले बगैर आउट हो गए। आखिर में ग्लेन फिलिप्स ने 28 रन बनाकर विलियमसन के साथ टीम को जीत दिला दी। विलियमसन ने 133 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका से सेनुरन मुथुसामी ने 2 विकेट लिए। ईथन बॉश और जूनियर डाला को 1-1 विकेट मिला।

विलियमसन ने साढ़े 5 साल बाद वनडे शतक लगाया न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने वनडे क्रिकेट में पूरे साढ़े 5 साल बाद सेंचुरी लगाई। उन्होंने 22 जून 2019 को वनडे वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी सेंचुरी लगाई थी। इसके बाद उन्होंने 22 वनडे खेले, लेकिन एक में भी शतक नहीं लगा। हालांकि, उन्होंने 8 फिफ्टी जरूर लगाई। लाहौर में विलियमसन के बैट से उनकी 14वीं वनडे सेंचुरी निकली।

विलियमसन ने 7000 वनडे रन भी पूरे लाहौर में सेंचुरी के साथ विलियमसन ने अपने 7000 वनडे रन भी पूरे कर लिए। इसके लिए उन्होंने महज 159 पारियां लीं। उन्होंने इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए हाशिम अमला के बाद सबसे कम पारियां लीं। वे भारत के विराट कोहली से आगे निकले, जिन्होंने 7000 रन के लिए 161 पारियां खेली थीं।

साउथ अफ्रीका का अगला मैच नॉकआउट

न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज ग्रुप स्टेज के दोनों मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली। टीम ने पाकिस्तान को 78 रन से पहला वनडे हराया था। अब 12 फरवरी को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला वनडे नॉकआउट मैच रहेगा। इसे जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी, वहीं हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी।

पहले वनडे में फिलिप्स ने सेंचुरी लगाई सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने होम टीम को 78 रन के बड़े अतर से हराया था। लाहौर में न्यूजीलैंड ने बैटिंग चुनी। ग्लेन फिलिप्स की सेंचुरी के दम पर टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन बना दिए। जवाब में पाकिस्तान 47.5 ओवर में 252 रन बनाकर ऑलआउट हो गया।

ग्लेन फिलिप्स ने पहले वनडे में अपने करियर की पहली सेंचुरी लगाई थी।

ग्लेन फिलिप्स ने पहले वनडे में अपने करियर की पहली सेंचुरी लगाई थी।

————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढे़ं…

बुमराह NCA में गेंदबाजी और जिम शुरू करेंगे: 48 घंटे मॉनिटरिंग करेंगे एक्सपर्ट

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बैक इंजरी को लेकर नया अपडेट आया है। बुमराह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे। शुक्रवार को BCCI के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में उनका स्कैन किया गया था। TOI के मुताबिक, स्कैन की रिपोर्ट को लेकर मेडिकल टीम और BCCI के बीच चर्चा हुई है। अब अगले 24-48 घंटे उनकी फिजिकल एक्टिविटी पर ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान उनके कुछ जिम वर्क और हल्की गेंदबाजी शुरू करने की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
केन विलियमसन की 2059 दिन बाद वनडे सेंचुरी: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया; ब्रीट्जके ने 150 रन बनाए

My Melbourne: Kabir Khan, Imtiaz Ali, Rima Das and Onir’s anthology film sets India release Latest Entertainment News

My Melbourne: Kabir Khan, Imtiaz Ali, Rima Das and Onir’s anthology film sets India release Latest Entertainment News

अपने फोन को बनाना है सुपरफोन? ये एक्सेसरीज करेंगी कमाल, आज ही करें ऑर्डर Today Tech News

अपने फोन को बनाना है सुपरफोन? ये एक्सेसरीज करेंगी कमाल, आज ही करें ऑर्डर Today Tech News