in

केजरीवाल ने BJP पर लगाया यमुना को जहरीली करने का आरोप,अमित शाह ने पलटवार कर दे डाली 3 चुनौतियां Politics & News

केजरीवाल ने BJP पर लगाया यमुना को जहरीली करने का आरोप,अमित शाह ने पलटवार कर दे डाली 3 चुनौतियां Politics & News

[ad_1]

Delhi Assembly Elections 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (28 जनवरी) को कालका जी में जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में झूठ, फरेब, वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार की सरकार है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि बीजेपी ने यमुना में जहर मिलाया है, लेकिन दिल्ली जल विभाग ने कहा कि केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं.

#

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “केजरीवाल हमारे तीन सवालों के जवाब दें. पहला दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की उस रिपोर्ट को सार्वजनिक करें, जिसका हवाला उन्होंने अपने दावों के लिए दिया था. दूसरा, दिल्ली के लोगों को बताइए कि यमुना में जो जहर मिलाया गया है, वह आखिर कौन सा जहर है? तीसरा पानी रोकने का ऑर्डर बताएं, जिसमें यमुना के कथित “जहरीले पानी” को राजधानी में प्रवेश से रोकने की बात कही गई हो.”

‘यह राजनीति का सबसे गंदा रूप’
शाह ने आगे कहा, “केजरीवाल जी, चुनाव जीतना या हारना लोकतंत्र का हिस्सा है. लेकिन हरियाणा सरकार पर यमुना में जहर मिलाने का आरोप लगाकर आपने दिल्ली के लोगों को डराने की कोशिश की. यह राजनीति का सबसे गंदा रूप है.”

आप का हरियाणा पर आरोप
सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर यमुना नदी में औद्योगिक कचरा डालने का आरोप लगाया था. इस पर अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर “यमुना में जहर मिलाकर लोगों को मारने” की साजिश रचने का आरोप लगाया.

दिल्ली जल बोर्ड का खंडन
दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की सीईओ शिल्पा शिंदे ने दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेंद्र को लिखे एक पत्र में केजरीवाल के आरोपों को तथ्यहीन, आधारहीन और भ्रामक बताया.

‘भाजपा को वोट दें, कालकाजी को बनाएं नंबर वन’
जनसभा के दौरान शाह ने आप नेताओं पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि वादे तोड़ने के मामले में अरविंद केजरीवाल का कोई मुकाबला नहीं है. उन्होंने लोगों से कहा, “5 फरवरी का चुनाव दिल्ली के लिए आपदा से छुटकारा पाने का अवसर है. भाजपा को वोट दें और कालकाजी को दिल्ली का नंबर वन क्षेत्र बनाएं.”

केजरीवाल का भाजपा पर पलटवार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए आगामी चुनाव को आम आदमी के कल्याण और बड़े कॉरपोरेट्स को फायदा पहुंचाने के बीच एक चुनाव बताया. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के घोंडा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने भाजपा पर 400 बड़े कॉरपोरेट्स के 10 लाख करोड़ रुपये के लोन माफ करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, “यह चुनाव इस बात को तय करेगा कि जनता का पैसा आम लोगों के कल्याण के लिए इस्तेमाल किया जाए या बड़े कॉरपोरेट्स को फायदा पहुंचाने के लिए.” आप ने वादा किया कि उनकी सरकार जन-कल्याणकारी योजनाओं में निवेश करना जारी रखेगी. बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

#

यह भी पढ़ें:- केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, किसानों-मिडिल क्लास का लोन माफ करने की मांग

[ad_2]
केजरीवाल ने BJP पर लगाया यमुना को जहरीली करने का आरोप,अमित शाह ने पलटवार कर दे डाली 3 चुनौतियां

इंग्लैंड ने भारत को दिया 172 रनों का लक्ष्य, वरूण चक्रवर्ती ने खोला पंजा; ऐसा रहा अंग्रेजों की Today Sports News

इंग्लैंड ने भारत को दिया 172 रनों का लक्ष्य, वरूण चक्रवर्ती ने खोला पंजा; ऐसा रहा अंग्रेजों की Today Sports News

हाईकोर्ट पहुंचा पटियाला अस्पताल में लाइट जाने का मामला:  कोर्ट ने पंजाब सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, 6 फरवरी को होगी सुनवाई – Punjab News Chandigarh News Updates

हाईकोर्ट पहुंचा पटियाला अस्पताल में लाइट जाने का मामला: कोर्ट ने पंजाब सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, 6 फरवरी को होगी सुनवाई – Punjab News Chandigarh News Updates