[ad_1]
Delhi Vidhan Sabha Election 2025: विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. बीजेपी ने दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए अपनी कई पूर्वांचली स्टार प्रचारकों को उतार दिया है.
वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस के प्रचार की कमान राहुल गांधी के हाथों में है. इसी बीच AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो अरविंद केजरीवाल को ही वोट दें.
AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने कही ये बात
AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने कहा, “देश में हालात बिगड़ रहे हैं और पहले से ही बदतर हो चुके हैं इसलिए धर्मनिरपेक्ष वोटों को विभाजित न होने दें. अपना सारा वोट आम आदमी पार्टी को दें और केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनने का एक और मौका दें.”
हनुमान बेनीवाल, अखिलेश यादव और ममता बनर्जी ने भी दिया समर्थन
दिल्ली चुनाव में राजस्थान की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल ने आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है. उन्होंने चुनाव प्रचार करने का भी भरोसा दिया है. इसके अलावा इंडिया गठबंधन में शामिल शिवसेना (यूबीटी), समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के साथ उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी ने दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल को समर्थन किया है.चुनाव में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही है.
केजरीवाल ने लगाया यमुना में ‘जहर’ मिलाने का आरोप
इसी बीच आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि वह कानूनी कार्रवाई से नहीं डरते और दिल्ली में गंदे तथा जहरीले पानी के कारण लोगों को नहीं मरने देंगे. केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित हरियाणा पर यमुना नदी में ‘जहर’ मिलाने का आरोप लगाया है.
वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केजरीवाल के आरोपों का खंडन किया है और धमकी दी कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो वह उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे.
[ad_2]
केजरीवाल को दें CM बनने का एक और मौका! इस मुस्लिम नेता ने कर दी AAP को वोट देने की अपील