[ad_1]
आम आदमी पार्टी सुप्रीम अरविंद केजरीवाल कल दिल्ली में पंजाब के विधायकों से मीटिंग करेंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों की मीटिंग बुला ली है। मीटिंग दिल्ली में 11 फरवरी को सुबह 11 बजे कपूरथला भवन में होगी। मीटिंग में चुनाव रिजल्ट पर मंथन के साथ ही पंजाब को लेक
.
पंजाब के नेताओं ने किया था दिल्ली में प्रचार
दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में AAP पंजाब के विधायक व मंत्री पूरी तरह से एक्टिव थे। सीएम भगवंत मान खुद प्रचार किया था। वहीं, अब पार्टी के लिए पंजाब काफी अहम हो गया है। क्योंकि दिल्ली के बाद पंजाब ही एक ऐसा सूबा बचा है, जहां पर पार्टी सत्ता में है। जबकि राज्य में चुनाव में अभी दो साल शेष हैं।
ऐसे में पार्टी अब कोई गलती करने के मूड में नहीं है। आने वाले दिनों में बजट भी आना है। सूत्रों की मानें तो इस मीटिंग में वह सारी चीजों का फीडबैक लेंगे। इससे पहले केजरीवाल ने दिल्ली के जीते विधायकों से मीटिंग की है।
आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल व पंजाब सीएम भगवंत मान। (फाइल फोटो)
आज होने वाली मीटिंग अब 13 फरवरी को होगी
इससे पहले पार्टी की तरफ से आज कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई थी, लेकिन देर शाम कैबिनेट मीटिंग काे रद कर दिया गया। अब मीटिंग 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ में होगी। इससे पहले भी कैबिनेट मीटिंग का एक बार शेडयूल बदला गया है। पहले मीटिंग पांच फरवरी को रखी गई थी।
2022 में 92 सीटें जीती थी AAP ने
पंजाब में 2022 के हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 117 सीटों में से पार्टी 92 सीटें जीतने में कामयाब रही थी। यह पार्टी की सबसे बड़ी जीत थी। जबकि इस दौरान कांग्रेस 18, बीजेपी -2, शिरोमणि अकाली दल तीन, बसपा एक सीट जीतने में कामयाब रही थी। वहीं इसके बाद राज्य में दो बार उपचुनाव हुए। इस दौरान एक विधायक AAP छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे, जबकि चार विधायक सांसद बन थे। उपचुनाव के बाद आप के कुल 95 विधायक हो गए हैं। कुछ दिन पहले लुधियाना वेस्ट के विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत हो गई थी। इसके बाद अब यह सीट खाली घोषित की गई।
[ad_2]
केजरीवाल कल दिल्ली में पंजाब के विधायकों से करेंगे मीटिंग: चुनाव नतीजों की करेंगे समीक्षा, भविष्य की बनाएंगे स्ट्रेटजी, सीएम भी रहेंगे मौजूद – Punjab News