in

केएल राहुल ले रहे हैं रिटायरमेंट? आग की लपटों की तरह वायरल हो रहा ये पोस्ट Today Sports News

केएल राहुल ले रहे हैं रिटायरमेंट? आग की लपटों की तरह वायरल हो रहा ये पोस्ट Today Sports News

[ad_1]

KL Rahul Announcement: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल एक रहस्यमयी सोशल मीडिया पोस्ट के कारण सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल उन्होंने हाल ही में एक इंस्टाग्राम स्टोरी अपडेट की है, जिसके बाद उनकी रिटायरमेंट के कयास लगाए जाने लगे हैं. याद दिला दें कि राहुल, इसी महीने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते दिखे थे जहां वो 2 पारियों में मात्र 31 रन बना पाए थे.

केएल राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के कैप्शन में लिखा, “मैं जल्द एक घोषणा करने वाला हूं. मेरे साथ बने रहिए.” बस इस स्टोरी के सामने आते ही लोग अलग-अलग तरह के दावे करने लगे हैं. इस बीच एक स्टेटमेंट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि राहुल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. वहीं कुछ लोग उम्मीद कर रहे हैं कि वो IPL 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में आने की खबर सुनाने वाले हैं.

राहुल इंटरनेट पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं और काफी लोगों का मानना है कि राहुल बहुत जल्द यह घोषणा भी कर सकते हैं कि उनके घर एक नन्हें मेहमान की एंट्री होने वाली है. मगर अभी तक यह साफ नहीं है कि आखिर केएल राहुल किस संबंध में क्या घोषणा करने वाले हैं?

क्या रिटायर हो रहे हैं केएल राहुल?

केएल राहुल को लेकर एक स्टेटमेंट सामने आया है, जो संभवतः फेक प्रतीत हो रहा है. इस स्टेटमेंट में लिखा है कि केएल राहुल ने बहुत सोच विचार के बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा लेने का निर्णय किया है. इसमें यह भी लिखा गया है कि उन्हें अपने देश के लिए खेलने पर हर बार गर्व महसूस हुआ, लेकिन वो अब अपने जीवन के अगले पड़ाव पर जाने के लिए तैयार हैं. एबीपी इस स्टेटमेंट की कोई पुष्टि नहीं करता है क्योंकि भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने खुद इस विषय पर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है.

यह भी पढ़ें:

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट का आरोप, कहा- दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ गवाहों की सुरक्षा छीनी



[ad_2]
केएल राहुल ले रहे हैं रिटायरमेंट? आग की लपटों की तरह वायरल हो रहा ये पोस्ट

पोलैंड के PM टस्क का दावा, यूक्रेन संघर्ष के खात्मे में भारत निभा सकता बड़ा रोल – India TV Hindi Today World News

पोलैंड के PM टस्क का दावा, यूक्रेन संघर्ष के खात्मे में भारत निभा सकता बड़ा रोल – India TV Hindi Today World News

KBC 16: नरेशी मीणा नहीं बन पाईं केबीसी की पहली करोड़पति, 1 करोड़ के सवाल पर आकर अटकीं, क्या आप जानते हैं जवाब? Latest Entertainment News

KBC 16: नरेशी मीणा नहीं बन पाईं केबीसी की पहली करोड़पति, 1 करोड़ के सवाल पर आकर अटकीं, क्या आप जानते हैं जवाब? Latest Entertainment News