in

केएल राहुल ने 16 मैचों में कर दिया CSK के खिलाफ ये कारनामा, कायरन पोलार्ड के रिकॉर्ड की बराबरी – India TV Hindi Today Sports News

केएल राहुल ने 16 मैचों में कर दिया CSK के खिलाफ ये कारनामा, कायरन पोलार्ड के रिकॉर्ड की बराबरी – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : AP
केएल राहुल

आईपीएल 2025 में अब तक केएल राहुल ने 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने में कामयाब हुए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए मैच में केएल राहुल को फाफ डु प्लेसिस के ना खेलने के चलते ओपनिंग करने का मौका मिला और इसका उन्होंने पूरी तरह से फायदा उठाने के साथ 51 गेंदों में 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स की टीम बाद में 25 रनों से अपने नाम करने में भी कामयाब रही। इस मैच के बाद केएल राहुल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला जिसके साथ ही उन्होंने कायरन पोलार्ड के एक खास रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।

#

CSK के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले प्लेयर बने राहुल

केएल राहुल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में उनकी 77 रनों की बेहतरीन पारी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच का भी अवॉर्ड मिला, जिसके बाद राहुल अब सीएसके के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा बार ये अवॉर्ड जीतने वाले कायरन पोलार्ड के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। राहुल ने ये कारनामा सीएसके के खिलाफ सिर्फ 16 मैचों में करके दिखाया है। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन का नाम है जिन्होंने तीन बार सीएसके के खिलाफ आईपीएल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है। राहुल का सीएसके के खिलाफ आईपीएल में बल्ले से काफी बेहतर रिकॉर्ड देखने को मिलता है, जिसमें उन्होंने 16 मैचों की 15 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 45 के औसत से 630 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से छह अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहुंची टॉप पर

सीएसके के खिलाफ शानदार जीत के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम अक्षर पटेल की कप्तानी में अब आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है। अब तक उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और सीएसके की टीम को मात दी है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को अपना अगला मैच इस सीजन अब 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है।

ये भी पढ़ें

MS Dhoni ने क्या कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान? CSK हेड कोच का आ गया बड़ा बयान

पाकिस्तानी टीम की हुई भयंकर बेइज्जती, लगातार तीन मैच हारकर गंवाई ODI सीरीज; बेहद बुरा हाल

Latest Cricket News



[ad_2]
केएल राहुल ने 16 मैचों में कर दिया CSK के खिलाफ ये कारनामा, कायरन पोलार्ड के रिकॉर्ड की बराबरी – India TV Hindi

#
#
French, U.K. military chiefs discuss ‘reassurance’ options with Ukraine leader Today World News

French, U.K. military chiefs discuss ‘reassurance’ options with Ukraine leader Today World News

Iran says wants dialogue ‘on equal footing’ with U.S. Today World News

Iran says wants dialogue ‘on equal footing’ with U.S. Today World News