in

केएल राहुल को क्यों नहीं दी गई लीडरशिप वाली भूमिका, अजीत अगरकर ने बताई बड़ी वजह Today Sports News

केएल राहुल को क्यों नहीं दी गई लीडरशिप वाली भूमिका, अजीत अगरकर ने बताई बड़ी वजह Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
केएल राहुल

रोहित शर्मा के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये था भारत का अगला कप्तान कौन होगा। शुभमन गिल, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत ये सभी नाम फैंस के मन में थे। लेकिन अंत में सेलेक्टर्स ने गिल पर भरोसा जताया वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को दी गई। 24 मई को जब इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया उसके बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से पूछा गया कि उन्होंने इंग्लैंड सीरीज के लिए केएल राहुल या जसप्रीत बुमराह को क्यों नहीं लीडरशिप रोल के लिए चुना।

केएल राहुल को लेकर क्या बोले अजीत अगरकर?

अजीत अगरकर ने केएल राहुल को लेकर कहा कि वह कप्तान या उपकप्तान बनने के दावेदार नहीं थे। उन्होंने कुछ समय पहले कप्तानी की थी। वह कमाल का खिलाड़ी है और उम्मीद है कि उनके लिए यह एक बड़ी सीरीज होगी। अगरकर के इस बयान से ये साफ हो गया कि वह नहीं चाहते हैं कि राहुल पर कप्तानी की वजह से किसी भी तरह का कोई दबाव हो। इस वजह से उन्हें किसी भी तरह की कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी नहीं दी गई है। वह चाहते हैं कि राहुल सिर्फ अपने बल्लेबाजी पर फोकस करें और इंग्लैंड सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करें।

अगरकर ने बुमराह को लेकर कहा कि वो हमारे लिए एक खिलाड़ी के रूप में ज्यादा अहम है। एक बार जब आप लोगों को संभालने लगते हैं तो आपको बहुत ज्यादा कोशिश करनी होती है। मैनेजमेंट ने इसको लेकर उनसे बात की थी। वह इस बात से सहमत हैं। उन्हें पता है कि उनका शरीर कितना फिट है। उनके साथ वर्कलोड मैनेजमेंट का मसला रहता है। सेलेक्टर के बयान से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बुमराह आगामी इंग्लैंड दौरे पर पांचों टेस्ट मैच में खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

बतौर कप्तान राहुल और बुमराह के आंकड़े

केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह के कप्तानी रिकॉर्ड की बात करें तो वहां उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी वहां बुमराह उपकप्तान थे। जब रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो टेस्ट मैचों में नहीं खेले थे तब उनकी गैरमौजूदगी में बुमराह ने ही भारत की कप्तानी की थी। इससे पहले बुमराह ने 2022 में इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट में कमान संभाली थी। बुमराह की कप्तानी में भारत ने तीन टेस्ट मैच खेले जिसमें से उन्हें एक में जीत मिली है। वहीं राहुल ने भी 3 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है जिसमें से भारत को दो में जीत मिली है।

Latest Cricket News



[ad_2]
केएल राहुल को क्यों नहीं दी गई लीडरशिप वाली भूमिका, अजीत अगरकर ने बताई बड़ी वजह

क्या बंद होने जा रहा है ये सिक्का? सरकार को हो रहा था करोड़ों का नुकसान Business News & Hub

क्या बंद होने जा रहा है ये सिक्का? सरकार को हो रहा था करोड़ों का नुकसान Business News & Hub

जयशंकर ने जर्मनी में की भारतीय समुदाय के साथ बैठक, दोनों देशों में साझेदारी मजबूत बनाने पर फोकस Today World News

जयशंकर ने जर्मनी में की भारतीय समुदाय के साथ बैठक, दोनों देशों में साझेदारी मजबूत बनाने पर फोकस Today World News