[ad_1]
केंद्रीय मंत्री प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए।
केंद्र सरकार ने पंजाब, हरियाणा व हिमाचल के लोगों को बड़ी सौगात दी है। बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल पंजाब और हरियाणा में 19.2 किलोमीटर लंबे जीरकपुर बाईपास सड़क परियोजना को मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्ट पर गत 11 साल से प्लानिंग चल रही थी। इसकी लागत 1878.3
.
जीरकपुर से परवाणु हाईवे तक बनेगा
यह बाईपास जीरकपुर-पटियाला हाईवे (एनएच-7) से शुरू होकर जीरकपुर-परवाणू हाईवे (एनएच-5) तक जाएगा और इसका निर्माण पंजाब सरकार के मास्टर प्लान के अनुसार किया जाएगा। इसका समापन हरियाणा के पंचकूला में होगा। यह नया मार्ग जीरकपुर और पंचकूला के घनी आबादी वाले और यातायात-भीड़ वाले क्षेत्रों को बायपास करेगा, जिससे भारी यातायात की भीड़भाड़ कम होगी।
जीरकपुर बाईपास प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी

इस बाईपास के बनने से लोगों को होगा फायदा इस बाईपास के बनने से जीरकपुर, पंचकूला और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करना है। यह मार्ग पटियाला, दिल्ली, मोहाली एरोसिटी और हिमाचल प्रदेश की ओर जाने वाले वाहनों को सीधी और जाम-मुक्त कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इससे यात्रा का समय कम होगा और राष्ट्रीय राजमार्ग 7, 5 और 152 के शहरी एरिया पर यातायात सुगम बनेगा।
[ad_2]
केंद्र सरकार ने जीरकपुर बाईपास को मंजूरी दी: 1878.31 करोड़ रुपए की आएगी लागत, ट्राइसिटी में जाम की दिक्कत होगी दूर – Punjab News