in

केंद्र ने किसानों को बातचीत का न्योता दिया: 14 फरवरी को चंडीगढ़ में मीटिंग होगी; डल्लेवाल से मिले केंद्रीय अधिकारी, बोले- हमें भी चिंता – Patiala News Chandigarh News Updates

केंद्र ने किसानों को बातचीत का न्योता दिया:  14 फरवरी को चंडीगढ़ में मीटिंग होगी; डल्लेवाल से मिले केंद्रीय अधिकारी, बोले- हमें भी चिंता – Patiala News Chandigarh News Updates

[ad_1]

खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से बात करता केंद्रीय अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल।

पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 54वां दिन है। शुक्रवार रात को डल्लेवाल को 3-4 बार उल्टियां आईं। पहले वे 2 लीटर तक पानी पी रहे थे, लेकिन अब एक लीटर से भी कम पानी पी रहे हैं।

.

शनिवार को केंद्र सरकार का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय कृषि मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी प्रिया रंजन की अगुआई में खनौरी बॉर्डर पर पहुंचा। यहां उन्होंने किसान नेता डल्लेवाल से मुलाकात कर 14 फरवरी को चंडीगढ़ में बातचीत का न्योता दिया। प्रतिनिधिमंडल ने किसानों को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी समस्याओं को लेकर चिंतित है। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय अधिकारियों ने किसान नेता डल्लेवाल से भूख हड़ताल खत्म करने की अपील की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। अब चर्चा है कि वह मेडिकल सुविधा ले सकते हैं। हालांकि, किसी किसान नेता ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

किसानों को लिखा गया लेटर

SKM-मोर्चे के नेताओं की मीटिंग विफल

वहीं खनौरी और शंभू मोर्चे के नेताओं और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेताओं की पटियाला के पातड़ा में हुई। मीटिंग में 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर स्ट्रेटजी बनाई गई, लेकिन SKM और शंभू-खनौरी बॉर्डर के नेताओं में एकता को लेकर फैसला नहीं लिया जा सका। SKM ने इसके लिए अभी और समय की मांग की है। SKM के नेता सोमवार को देश के लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को ज्ञापन सौंपेंगे।

उधर, SKM ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखा है। जिसमें उन्होंने किसान नेता डल्लेवाल की सेहत पर चिंता व्यक्त करते हुए किसानों की मांगों को मानने का अनुरोध किया है।

डल्लेवाल का 20 किलो वजन कम हुआ किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ का कहना है कि डल्लेवाल का वजन 20 किलो कम हो गया है। जब वे आमरण अनशन पर बैठे थे, तब उनका वजन 86 किलो 950 ग्राम था। अब यह घटकर 66 किलो 400 ग्राम रह गया है।

डल्लेवाल की लेटेस्ट मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक किडनी और लिवर से संबंधित टेस्ट का रिजल्ट 1.75 है, जो सामान्य परिस्थितियों में 1 से भी कम होना चाहिए। सरकार जानबूझकर सुप्रीम कोर्ट को उन टेस्ट के रिजल्ट बताती है, जिनमें गिरावट आने में ज्यादा समय लगता है।

किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवन पंधेर ने 16 जनवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया था।

किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवन पंधेर ने 16 जनवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया था।

21 जनवरी को दिल्ली कूच की तैयारी गुरुवार को किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शंभू बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 21 जनवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया था। पंधेर ने कहा था कि जत्थे में 101 किसान शामिल होंगे। केंद्र सरकार अभी तक वार्ता का मन नहीं बना रही है, इसलिए आंदोलन को और तेज करेंगे।

उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को चेतावनी भी दी कि उनके प्रधानमंत्री रहते ही देश में MSP पर फसल खरीद की गारंटी का कानून आएगा। किसानों की सभी मांगें देश हित में हैं और उन्हें लागू कराया जाएगा।

——————

डल्लेवाल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

डल्लेवाल बोले- मोदी से कहिए मांगें मानें, अनशन छोड़ दूंगा:ये न हमारा कारोबार, न ही शौक; किसानों ने PM के पुतले फूंके

आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 10 जनवरी को एक वीडियो संदेश जारी किया था। उन्होंने कहा था ‘प्रधानमंत्री मोदी हमारी मांगें मानें तो मैं अनशन छोड़ दूंगा। अनशन करना कोई हमारा कारोबार तो नहीं है और न ही हमारा शौक है।’ पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]
केंद्र ने किसानों को बातचीत का न्योता दिया: 14 फरवरी को चंडीगढ़ में मीटिंग होगी; डल्लेवाल से मिले केंद्रीय अधिकारी, बोले- हमें भी चिंता – Patiala News

Israel’s Cabinet approves deal for ceasefire in Gaza and release of dozens of hostages Today World News

Israel’s Cabinet approves deal for ceasefire in Gaza and release of dozens of hostages Today World News

Gurugram News: मोबाइल पर वीडियो बनाते हुए ई-कॉमर्स कंपनी के डिलीवरी बॉय ने लगाया फंदा  Latest Haryana News

Gurugram News: मोबाइल पर वीडियो बनाते हुए ई-कॉमर्स कंपनी के डिलीवरी बॉय ने लगाया फंदा Latest Haryana News