in

केंद्र की 8 स्कीमों से BJP की गांवों में एंट्री: पंजाब में 2027 चुनाव की तैयारी, AAP को एतराज; अब तीसरी बड़ी पार्टी है – Punjab News Chandigarh News Updates

केंद्र की 8 स्कीमों से BJP की गांवों में एंट्री:  पंजाब में 2027 चुनाव की तैयारी, AAP को एतराज; अब तीसरी बड़ी पार्टी है – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात करते हुए भाजपा नेता।

पंजाब में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शहरों के साथ-साथ अब अपने कमजोर पक्ष ग्रामीण इलाकों पर भी फोकस करना शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार की 8 योजनाओं के सहारे बीजेपी गांवों में एंट्री कर अपना आधार मजबूत करने में जुट गई।

.

पार्टी सीधे लोगों को केंद्र की योजनाओं के लिए सरकार के पोर्टल पर रजिस्टर करवा रही है। इस पर पंजाब की आम आदमी पार्टी AAP सरकार ने आपत्ति जताई है। राज्य सरकार का कहना है कि यह काम राज्य सरकार का है और इससे डेटा लीक होने का खतरा है।

सवाल उठाया जा रहा है कि कोई राजनीतिक पार्टी कैसे लोगों को रजिस्टर कर सकती है। वीरवार को बीजेपी के कई नेताओं पुलिस हिरासत में लिया है। बीजेपी ने ऐलान किया है शुक्रवार को भी कैंप लगाए जाएंगे। हम कोई गलत काम नहीं कर रहे है। हालांकि 2024 लोकसभा चुनाव में भले ही बीजेपी कोई सीट नहीं जीत पाई, लेकिन वोट प्रतिशत के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।

5 सालों से बीजेपी उठा रही नुकसान

2020 में हुए किसान आंदोलन के बाद से पंजाब में बीजेपी से लोगों की दूरी बढ़ती गई। सहयोगी दल भी बीजेपी से अलग हो गए और गठबंधन टूट गया। 2022 के विधानसभा चुनाव में दोनों दलों को नुकसान उठाना पड़ा। ऐसी ही स्थिति 2024 के लोकसभा चुनाव में भी बनी।

क्योंकि उस समय हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन 2.0 चल रहा था। इस चुनाव में बीजेपी को पंजाब से एक भी सीट नहीं मिली। हालांकि वोट शेयर के लिहाज से बीजेपी 18.56 प्रतिशत मतों के साथ तीसरे स्थान पर रही, जबकि कांग्रेस को 26.30 प्रतिशत और आम आदमी पार्टी को 26 प्रतिशत वोट मिले। जबकि अकाली दल को जबकि अकाली दल को एक सीट के साथ 13.42 प्रतिशत वोट मिले।

जून से बीजेपी गांवों में पहुंची गई थी

बीजेपी के लिए सत्ता की जंग में शामिल होने के लिए ग्रामीण इलाकों में पैठ बनाना जरूरी हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने 20 जून से अगस्त तक गांवों में स्पेशल कैंप लगाने शुरू किए। इन कैंपों के माध्यम से लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं में रजिस्टर किया जाने लगा ताकि वे योजनाओं का लाभ उठा सकें। लेकिन कुछ दिन पहले सरकार को इसकी भनक लगी। सरकार का दावा है कि उन्हें डेटा लीक की शिकायतें मिलीं, जिसके बाद इस प्रक्रिया को रोक दिया गया। हालांकि जानकारों की माने जिस वोट बैंक को बीजेपी फोकस कर रही है। यह आम आदमी पार्टी का भी कोर वोट बैक है। इससे उसकी टेंशन बढ़ी है।

डॉटा लीक होने का सवाल लीक नहीं

बीजेपी का कहना है कि डेटा लीक की बात पूरी तरह से निराधार है। पार्टी का कहना है कि अब गांवों में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से कैंप लगाकर केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। हमारी भूमिका केवल लोगों को कैंप तक लाने-ले जाने तक सीमित है, जबकि रजिस्ट्रेशन CSC संचालक करते हैं। बीजेपी प्रधान अश्वनी शर्मा का कहना है कि सरकार को डर है, इसलिए इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में सारा रिकॉर्ड पुलिस अधिकारियों को सौंपने की बात कही। उनका यह भी आरोप है कि डेटा लीक वास्तव में आम आदमी पार्टी की सरकार ने किया था।

बीजेपी के नेता गवर्नर से मिले

वीरवार को जैसे ही पूरे पंजाब में बीजेपी के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लेना शुरू किया। ठीक उसी समय कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा की अगुआई में बीजेपी नेता गवर्नर से मिले। साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी की इस कार्रवाई पर एतराज जताया। बीजेपी का कहना है कि पंजाब सरकार नहीं चाहती है कि केंद्र सरकार की स्कीमों का लाभ आम लोग उठा पाए। अगर केंद्र सरकार काम कर रही होती, तो हमें इस जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ती।

बीजेपी के नेता चंडीगढ़ में राज्यपाल से मुलाकात करके आते हुए।

बीजेपी के नेता चंडीगढ़ में राज्यपाल से मुलाकात करके आते हुए।

लैंड पूलिंग से मिली ऑक्सीजन

पंजाब सरकार ने जैसे ही लैंड पूलिंग पॉलिसी का नोटिफिकेशन जारी किया, बीजेपी ने इसका शुरू से ही विरोध किया और यहां तक कि राज्यभर में यात्रा करने का ऐलान कर दिया। हालांकि बाद में सरकार को यह पॉलिसी वापस लेनी पड़ी। इससे बीजेपी को ऑक्सीजन मिली है। इससे पहले, 18 जुलाई को चंडीगढ़ किसान भवन में किसानों द्वारा बुलाई गई ऑल पार्टी मीटिंग में बीजेपी नेता शामिल हुए और कहा कि वे हर स्तर पर किसानों का साथ देंगे। वहीं आम आदमी पार्टी ने इस मीटिंग से दूरी बनाए रखी।

आप प्रवक्ता नील गर्ग सवाल बीजेपी पर सवाल उठाते हुए।

आप प्रवक्ता नील गर्ग सवाल बीजेपी पर सवाल उठाते हुए।

कोई राजनीतिक पार्टी योजना कैसे लागू कर सकती है

आम आदमी पार्टी नेता नील गर्ग ने कहा कि कुछ फर्जी लोग डेटा इकट्ठा कर रहे हैं और इस तरीके से लोगों से ठगी हो सकती है। इसी कारण सख्ती बरती गई है। किसी को भी राजनीतिक गतिविधि करने से नहीं रोका जा रहा। केंद्र सरकार की योजनाएं राज्य सरकार के माध्यम से लागू होती है। ऐसे में कोई राजनीतिक पार्टी इन योजनाओं को सीधे कैसे लागू कर सकती है?

[ad_2]
केंद्र की 8 स्कीमों से BJP की गांवों में एंट्री: पंजाब में 2027 चुनाव की तैयारी, AAP को एतराज; अब तीसरी बड़ी पार्टी है – Punjab News

Kurukshetra News: अगमप्रीत कौर लॉन्ग जंप में प्रथम Latest Haryana News

Kurukshetra News: अगमप्रीत कौर लॉन्ग जंप में प्रथम Latest Haryana News

Gurugram News: तावडू नगर पालिका की सीमा बढ़ाने को लेकर अधिसूचना जारी  Latest Haryana News

Gurugram News: तावडू नगर पालिका की सीमा बढ़ाने को लेकर अधिसूचना जारी Latest Haryana News