in

केंद्र की मीटिंग से पहले किसान आंदोलन होगा तेज: 14 तारीख तक लगातार मोर्चों पर होंगे प्रोग्राम, गांव-गांव जाकर जुटा रहे हैं समर्थन – Punjab News Chandigarh News Updates

केंद्र की मीटिंग से पहले किसान आंदोलन होगा तेज:  14 तारीख तक लगातार मोर्चों पर होंगे प्रोग्राम, गांव-गांव जाकर जुटा रहे हैं समर्थन – Punjab News Chandigarh News Updates
#

[ad_1]

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ मीडिया को जानकारी देते हुए।

पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर फसलों की MSP की लीगल गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन को ठीक एक सप्ताह बाद साल हो जाएगा। इसके मद्देनजर किसानों ने तीन महापंचायतें 11 से 13 फरवरी तक आयोजित करने का फैसला लिया है। महापंचायतों मे

.

केंद्र सरकार की मीटिंग से पहले ऐसे चलेगा संघर्ष

किसानों के साथ केंद्र सरकार से 14 फरवरी को चंडीगढ़ में मीटिंग होने जा रही है। इस मीटिंग किसानों ने लगातार मोर्चो पर प्रोग्राम आयोजित करने की स्ट्रेटजी बनाई है। ताकि मोर्चों पर काफी संख्या में लोग पहुंचे। छह से लेकर आठ फरवरी तक खनौरी बॉर्डर पर हरियाणा के किसान अपने खेतों का जल लेकर पहुंचेंगे। जबकि नौ फरवरी को संयुक्त किसान माेर्चे की तरफ से कृषि मार्केट पॉलिसी के ड्रॉफ्ट के खिलाफ पूरे देश में सांसदों को मांग पत्र देने का प्रोग्राम रखा गया है। हालांकि इस प्रोग्राम से संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) से जुड़ी यूनियन शामिल होंगी।

इसको लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। 11 फरवरी को दो साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले में किसानों पर दर्ज किए केस खिलाफ फिरोजपुर में प्रदर्शन है। किसान वहां के एसएसपी दफ्तर का घेराव करेंगे। इसी दिन रतनपुरा मोर्चे पर पहली महापंचायत होगी। 12 फरवरी को खनौरी व 13 फरवरी को शंभू में प्रोग्राम तय किया है। वहीं, चौदह को चंडीगढ़ में किसानों की केंद्र सरकार के अधिकारियों से मीटिंग होगी।

आमरण अनशन पर चल रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल।

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने जारी किया है संदेश

डल्लेवाल किसानों के हीरो है। उनकी प्रत्येक बात को किसान फॉलो करते हैं। वहीं, बुधवार को उन्होंने 2.19 सेकेंड का एक वीडियो जारी कर लोगों को महापंचायत में शामिल होने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि हाथ जोड़कर आपसे विनती है कि पूरे देश से किसान महापंचायत में आएं । आपके यहां पहुंचने से हमें ऊर्जा ,शक्ति व ताकत मिलती है। भले ही हमारा शरीर बैठक में जाने के लिए तैयार नहीं है।

#

लेकिन हो सकता है कि उस ऊर्जा की वजह से हम उस बैठक में शामिल हो पाएं और वहां जाकर आपकी बात मजबूती से रख पाएं। हमारी आप सबसे विनती और निवेदन है कि आप इस महापंचायत में शामिल हो। पानी लाने के लिए हरियाणा के किसानों का एक बार फिर धन्यवाद करता हूं।

[ad_2]
केंद्र की मीटिंग से पहले किसान आंदोलन होगा तेज: 14 तारीख तक लगातार मोर्चों पर होंगे प्रोग्राम, गांव-गांव जाकर जुटा रहे हैं समर्थन – Punjab News

#
Protesters in cities across the US rally against Trump’s policies, Project 2025 and Elon Musk Today World News

Protesters in cities across the US rally against Trump’s policies, Project 2025 and Elon Musk Today World News

Gurugram News: बीमा कंपनी का मैनेजर बनकर पूर्व सैनिक से ठगे 7.56 लाख रुपये  Latest Haryana News

Gurugram News: बीमा कंपनी का मैनेजर बनकर पूर्व सैनिक से ठगे 7.56 लाख रुपये Latest Haryana News