in

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से मिले पंजाब CM मान: आरडीएफ फंड किश्तों में देने की बात कही; बोले- हम भीख नहीं मांग रहे – Mohali News Chandigarh News Updates

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से मिले पंजाब CM मान:  आरडीएफ फंड किश्तों में देने की बात कही; बोले- हम भीख नहीं मांग रहे – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से मिलते हुए सीएम भगवंत मान।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार देर रात को केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ दिल्ली में बैठक की। बैठक में ग्रामीण विकास निधि (RDF) के बकाये, आढ़तियों के कमीशन और खाद्यान्न परिवहन को लेकर चर्चा हुई।

.

सीएम मान ने केंद्रीय मंत्री से मांग की कि अगर केंद्र एक साथ आरडीएफ का पैसा नहीं देना चाहता तो किश्तों में दे देना चाहिए। RDF उनका हक है और केंद्र को पुरानी सरकारों की सजा उन्हें नहीं दी जानी चाहिए। केंद्र ने पंजाब को एक्ट बनाने की बात कही, हमने एक्ट बना भी दिया।

बैठक काफी हसमुख व सुखावें माहौल में हुई। सीएम मान ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने वादा किया है, दो दिन के अंदर बातचीत कर जवाब दे देंगे।

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम भगवंत मान।

धान लिफ्टिंग पर जोर दिया

मीडिया से बात करते हुए भगवंत मान ने बताया कि बैठक में आड़तियों को लेकर भी बातचीत हुई। उन्होंने उनकी कमिशन बढ़ाने की बात कही। इनमें साइलोज व मंडियों में सेवा देने वालों के हक में सीएम मान ने बातचीत की।

इसके अलावा उन्होंने मंत्री जोशी से आग्रह किया कि पंजाब के गोदामों से धान की लिफ्टिंग करवाई जानी चाहिए। 1 अप्रैल से पंजाब में गेहूं ही आमद भी शुरू हो जाएगी। ऐसे में प्रह्लाद जोशी ने इस बात को मानते हुए भी दो दिन में जवाब देने की बात कही है।

मुख्य बिंदू, जिस पर हुई चर्चा

  • आढ़तियों का कमीशन बढ़ाने पर विचार: मंडियों में दी जाने वाली सेवाओं के बदले मिलने वाले कमीशन का मामला महत्वपूर्ण है। पंजाब देश का “अन्न भंडार” है, जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता।
  • धान उठाव प्रक्रिया में तेजी: फिलहाल 25 ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिन्हें और बढ़ाने की जरूरत है।
  • चावल के भंडारण की आवश्यकता: भंडारण व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए कदम उठाने होंगे।
  • ग्रामीण विकास निधि (RDF) की मांग: पंजाब सरकार ने RDF के भुगतान की मांग की है और कहा कि इसे किस्तों में भी दिया जा सकता है।

[ad_2]
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से मिले पंजाब CM मान: आरडीएफ फंड किश्तों में देने की बात कही; बोले- हम भीख नहीं मांग रहे – Mohali News

Hisar News: पीएमएस से पार्सल बुक करवाना व ट्रेस करना आसान उत्तर पश्चिम रेलवे के 34 ऑफिस में उपलब्ध है सुविधा  Latest Haryana News

Hisar News: पीएमएस से पार्सल बुक करवाना व ट्रेस करना आसान उत्तर पश्चिम रेलवे के 34 ऑफिस में उपलब्ध है सुविधा Latest Haryana News

VIDEO : चरखी दादरी अनाज मंडी में 13 दिन बाद शुरू हुई सरसों की खरीद  Latest Haryana News

VIDEO : चरखी दादरी अनाज मंडी में 13 दिन बाद शुरू हुई सरसों की खरीद Latest Haryana News