in

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ‘इमरजेंसी’ देखने की अपील की: फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए, तस्वीरें शेयर कर दिया रिव्यू Latest Entertainment News

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ‘इमरजेंसी’ देखने की अपील की:  फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए, तस्वीरें शेयर कर दिया रिव्यू Latest Entertainment News

[ad_1]

9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कंगना रनोट अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने शनिवार को नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। इस दौरान अनुपम खेर भी मौजूद थे।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देखी फिल्म इमरजेंसी

फिल्म इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो-वीडियो शेयर किए। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने फिल्म का रिव्यू दिया है और लोगों से फिल्म देखने की अपील की है।

केंद्रीय मंत्री ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘आज कंगना जी और अनुपम खेर जी के साथ नागपुर में फिल्म इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुआ। मैं हमारे देश के इतिहास के काले अध्याय को इतनी अच्छे ढंग से प्रस्तुत करने के लिए फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। मैं सभी से इस फिल्म को देखने का आग्रह करता हूं, फिल्म इमरजेंसी भारत के इतिहास के काले अध्याय के बारे में बताती है।’

कंगना रनोट ने भी शेयर की तस्वीरें

कंगना रनोट ने भी इंस्टाग्राम पर नितिन गडकरी के साथ की तस्वीरों को शेयर किया है। कंगना ने फोटोज को शेयर करते हुए लिखा- ‘नितिन गडकरी जी के साथ फिल्म इमरजेंसी देखी। फिल्म 17 जनवरी को रिलीज हो रही है।’ इससे पहले ये फिल्म 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से क्लीयरेंस नहीं मिला था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कंगना रनोट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर रिएक्शन भी दे रहे हैं। कई लोगों ने तो फिल्म को रिलीज से पहले ही ब्लॉकबस्टर बता दिया है। इसके अलावा अन्य लोगों ने लिखा कि वो फिल्म की रिलीज का और इंतजार नहीं कर सकते हैं।

हिमाचल की मंडी सीट से सांसद हैं कंगना

कंगना रनोट हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट पर पिछले साल हुए चुनाव में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ी थीं। उन्होंने हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को हराया था।

फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को होगी रिलीज

कंगना की फिल्म इमरजेंसी 1975 से 1977 के 21 महीने की अवधि पर आधारित है। जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में खतरों का हवाला देते हुए पूरे देश में इमरजेंसी की घोषणा की थी। फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ‘इमरजेंसी’ देखने की अपील की: फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए, तस्वीरें शेयर कर दिया रिव्यू

सर्वाइकल कैंसर का काल हैं ये सुपरफूड्स, महिलाएं आज से ही डाइट में करें शामिल Health Updates

सर्वाइकल कैंसर का काल हैं ये सुपरफूड्स, महिलाएं आज से ही डाइट में करें शामिल Health Updates

चेक गणराज्य के रेस्तरां में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत – India TV Hindi Today World News

चेक गणराज्य के रेस्तरां में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत – India TV Hindi Today World News