in

केंद्रीय मंत्री खट्‌टर की सिक्योरिटी हरियाणा के ऑफिसर के जिम्मे: HPS हितेश बने सिक्योरिटी इंचार्ज; CID इंस्पेक्टर रामलाल बने PSO, सैनी को भी 2 मिले – Haryana News Latest Haryana News

केंद्रीय मंत्री खट्‌टर की सिक्योरिटी हरियाणा के ऑफिसर के जिम्मे:  HPS हितेश बने सिक्योरिटी इंचार्ज; CID इंस्पेक्टर रामलाल बने PSO, सैनी को भी 2 मिले – Haryana News Latest Haryana News

[ad_1]

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर की सुरक्षा हरियाणा के ऑफिसर के जिम्मे रहेगी। प्रदेश के HPS ऑफिसर हितेश यादव को केंद्रीय मंत्री का सिक्योरिटी इंचार्ज लगाया गया है। इसके अलावा CID में इंस्पेक्टर पद पर तैनात राम लाल को P

.

डीएसपी उदयराज और दीपक कुमार को सीएम सैनी के पीएसओ की जिम्मेदारी दी गई है। इसको लेकर एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल ने ऑर्डर जारी किए हैं। हालांकि यह ऑर्डर आचार संहिता लगने के बाद वायरल हो रहे हैं, लेकिन ऑर्डर शीट पर डेट 15 मार्च की डेट पड़ी हुई है।

यहां देखिए ऑर्डर शीट…

निजी सचिव बनाना चाहते थे खट्‌टर

केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के HPS हितेश यादव को अपना निजी सचिव बनाना चाहते थे, जिसके चलते केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय ने मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद को पत्र भेजकर अधिकारी के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी गई थी। खट्टर के मंत्रालय की ओर से भेजे गए पत्र में लिखा था, कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल हरियाणा के एसपीएस अधिकारी हितेश यादव को अपने कार्यालय में अतिरिक्त निजी सचिव नियुक्त करना चाहते हैं। इसके लिए अधिकारी के संबंध में जानकारी मांगी गई है।

हितेश हरियाणा CMO में रह चुके
मनोहर लाल खट्‌टर के कार्यकाल के दौरान हितेश यादव हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में भी तैनात रह चुके हैं। खट्‌टर के कार्यकाल में HPS हितेश यादव मुख्यमंत्री के ADC (टूर) की जिम्मेदारी देख रहे थे। हितेश उससे पहले भिवानी जिले के ASP के पद पर तैनात थे। हरियाणा CMO में यह नियुक्ति गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय के आदेश पर की गई थी।

डॉक्टर हैं HPS हितेश यादव
हरियाणा के नारनौल के रहने वाले हितेश यादव डॉक्टर भी हैं। हितेश से अपनी पढ़ाई मेडिकल लाइन से शुरू की। इसके बाद वह HPS की तैयारियों में जुट गए और 2011 में उन्हें सफलता मिल गई। उनकी पत्नी पंखुड़ी कुमारी भी HPS अधिकारी हैं। 2021 में हरियाणा सरकार ने दोनों पति पत्नी को प्रमोशन देकर ASP पद पर नियुक्त हुए हैं।

[ad_2]

Source link

Gurugram Bomb Threats: एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम  Latest Haryana News

Gurugram Bomb Threats: एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम Latest Haryana News

प्रमोद भगत का पैरालंपिक से बाहर होना कितना बड़ा झटका, क्या भारत के इस टारगेट पर पड़ेगा असर? जानिए PCI चीफ के दिल की बात Today Sports News

प्रमोद भगत का पैरालंपिक से बाहर होना कितना बड़ा झटका, क्या भारत के इस टारगेट पर पड़ेगा असर? जानिए PCI चीफ के दिल की बात Today Sports News