[ad_1]
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद रवि कुंडली और पूर्व मंत्री संदीप वाल्मीकि ने कहा कि CM सैनी रबड़ स्टैंप हैं।
हरियाणा के IPS पूरन कुमार सुसाइड मामले में केंद्रीय मंत्री और दलित बिरादरी के बड़े नेता रामदास अठावले ने सोमवार (13 अक्टूबर) को चंडीगढ़ में CM नायब सैनी से मुलाकात की थी। तकरीबन 40 मिनट चली इस मुलाकात की कई बातें अब बाहर आ रही हैं।
.
अठावले के करीबी व रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) की हरियाणा इकाई के प्रदेशाध्यक्ष रवि कुंडली और दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके संदीप वाल्मीकि ने दावा किया है कि CM सैनी के साथ हुई इस बैठक में वह दोनों मौजूद थे। बैठक में उनके अलावा हरियाणा CM के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश खुल्लर व राज्य के चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी शामिल थे। इस मीटिंग में खुद CM सैनी ने कहा कि मैं तो एक चपरासी को भी नहीं हटा सकता।
पत्रकारों से बातचीत में संदीप वाल्मीकि ने कहा कि बैठक में रामदास अठावले की मांग पर CM सैनी ने DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक के SP रहे नरेंद्र बिजारणिया को सस्पेंड करने के लिए कहा मगर मीटिंग में मौजूद राजेश खुल्लर ने कह दिया कि ऐसा नहीं हो सकता। खुल्लर कई टेक्निकल इश्यू गिनवाने लगे।
संदीप ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार को DGP शत्रुजीत कपूर और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ही चला रहे हैं। नायब सैनी तो केवल रबड़ स्टैंप हैं। गौरतलब है कि विपक्ष के नेता भी सैनी सरकार पर इसी तरह के आरोप लगा रहे हैं।
CM नायब सैनी से मिलते केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले। उनके साथ हैं दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री संदीप वाल्मीकि (गले में पटका डाले हुए)।
जानिए अठावले के करीबी नेताओं ने क्या कहा…
- मुख्यमंत्री ने तुरंत मिलने का टाइम दिया : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के प्रदेशाध्यक्ष रवि कुंडली ने कहा कि हमने सीएम से मिलने का टाइम लिया, उन्होंने तुरंत समय दे भी दिया। हमारे साथ दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री बहुजन नेता संदीप वाल्मीकि भी थे। इसके बाद संदीप वाल्मीकि ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अठावले ने बहुजन समाज की राजनीति की है। इसी को लेकर वह IPS के परिवार से मिलने गए और उसके बाद सीएम साहब से मिले।
- मुख्यमंत्री के साथ 3 IAS अधिकारी थे: संदीप वाल्मीकि ने कहा कि जिस कमरे में हम बैठे थे वहां राजेश खुल्लर, अनुराग रस्तोगी और केएम पांडुरंग भी मौजूद थे। वहां अठावले साहब ने बात रखी कि इतने दिन से न्याय क्यों नहीं मिल रहा। मामले में सुसाइड नोट मौजूद है। 9 पेजों का सुसाइड नोट है। इसमें सारे आरोपियों के नाम भी हैं। एक के खिलाफ भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे देश में क्या मैसेज जा रहा है। अठावले ने कहा कि हम भी एनडीए का हिस्सा हैं। आप एक प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं।
- सीएम ने सस्पेंड को कहा, खुल्लर ने टेक्निकल इश्यू गिनवाए : संदीप वाल्मीकि ने कहा कि खुल्लर साहब बहुत सारे टेक्निकल इश्यू गिनवाने लगे। हमने खुल्लर साहब से पूछा क्या आपने कोई लीगल ओपिनियन लिया है। तो उन्होंने कहा कि हम आईएएस हैं। इसके बाद हमने CM से एक प्रेस कान्फ्रेंस करने के लिए कहा। कि आप उसमें टेक्निकल प्वांइट बता दो। उससे पब्लिक ओपिनियन भी निकल जाएगा। इस पर सीएम ने कहा दोनों अधिकारियों को सस्पेंड कर दो। खुल्लर ने तुरंत खड़े होकर कहा कि ऐसा नहीं कर सकते।

- मुख्यमंत्री ने कहा, मैं चपड़ासी भी सस्पेंड नहीं कर सकता : संदीप वाल्मीकि ने बताया कि इस पर मैंने कहा कि मुख्यमंत्री तू है या नायब सैनी हैं। मुख्यमंत्री कह रहे हैं तो सस्पेंड करो। इस पर मुख्यमंत्री कहते हैं कि मैं तो चपड़ासी भी सस्पेंड नहीं कर सकता। संदीप ने कहा कि प्रदेश को शत्रुजीत कपूर, राजेश खुल्लर और मनोहर लाल खट्टर चला रहे हैं। मुझे नहीं लगता सीएम की कोई सुनता है वो रबड़ की मोहर है। इसके बाद खुल्लर ने रामदास अठावले को कहा कि आप जाकर परिवार को मनाइए। हम पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार के बाद कार्रवाई कर देंगे।
- राजेश खुल्लर को असंवेदनशील बताया : संदीप ने कहा कि राजेश खुल्लर कहता है कि हमें अभी यह भी नहीं पता यह मर्डर है या सुसाइड। AK 47 से गोली मारी है या किससे मारी है। यह इतने असंवेदनशील लोग हैं कि किसी की मौत का मजाक उड़ा रहे हैं। यह डमी सरकार है। केंद्र से ऑपरेट हो रही है। शत्रुजीत कपूर, राजेश खुल्लर और मनोहर लाल खट्टर इस प्रदेश को लूट रहे हैं।
- सीएम के साथ चर्चा असफल रही : संदीप ने आगे बताया, अठावले ने कहा था हमें जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक ना तो पोस्टमॉर्टम होगा और ना ही शव उठाया जाएगा। यह चर्चा असफल रही। हम संतुष्ट नहीं हैं। परिवार जैसा चाहेगा वैसा होगा। हम लोग यह आंदोलन नहीं रुकने देंगे। हम पूरे देश का सामाजिक न्याय मोर्चा बना रहे हैं। इसमें हम बाबा साहब की आदर्शों को मानने वाले लोगों को शामिल करेंगे। अठावले ने सीएम को डांटने का काम किया है।

मंत्री अठावले ने कहा था- कार्रवाई होगी एक दिन पहले सीएम से मुलाकात के बाद मंत्री अठावले ने कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ भी करीब 40 मिनट तक बैठक की। उन्होंने आश्वासन दिया है कि IPS सुसाइड केस में पूरी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही CM सैनी ने कहा कि उससे पहले बॉडी का पोस्टमॉर्टम होना जरूरी है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा था कि आईपीएस अधिकारी को प्रताड़ित करने वाले पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार कर उन्हें सस्पेंड किया जाना चाहिए।
[ad_2]
केंद्रीय मंत्री अठावले के करीबी पूर्व MLA का बड़ा दावा: कहा- IPS सुसाइड केस में सैनी चाहते थे अफसरों को सस्पेंड करना, खुल्लर ने रोक दिया – Hisar News