[ad_1]
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर चंडीगढ़ में सेक्टर-22 मार्केट की सफाई करते हुए।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर आज देशभर में स्वच्छतोसव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। एक दिन, एक घंटा, एक साथ के तहत स्वच्छता कार्यक्रम में यूटी चंडीगढ़ में भी स्वच्छता कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने शिरकत की
.
स्वच्छोतस्व कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का बयान दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 2014 में स्वच्छता की मुहिम का आह्वान किया था।2014 में प्रधानमंत्री ने जब आह्वान किया था तब उन्होंने कहा था स्वच्छता को लेकर शौचालय बनाने और खुले में शौच मुक्त पर काम करना होगा।
स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेते केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर।
2014 में पीएम ने शुरू किया अभियान
मनोहर लाल ने कहा, आजादी के बाद देश में महात्मा गांधी ने भी स्वच्छता का अभियान चलाया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी। पिछले 10 साल में देश के गांव और शहरों में सफाई व्यवस्था को लेकर लोग जागरूक हुए हैं। मनोहर लाल ने कहा स्वच्छता ही कर्म है और स्वच्छता ही धर्म है। स्वच्छता के प्रति हम समर्पण के नाते एक दिन एक घंटा एक साथ स्वच्छता के लिए काम करें।
दिल्ली की डंप साइड एक साल में साफ करेंगे
केंद्रीय मंत्री ने कहा, देश मे आज एक साथ करोड़ों लोग स्वच्छता में लगे हैं। मनोहर लाल ने कहा शहरी आवास विभाग स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर बड़े स्तर पर काम कर रहा है। देश की डंप साइड को हटाना और इसकी प्रोसेसिंग का काम विभाग कर रहा है। कूड़े के ढेर का इस्तेमाल किस तरह उपयोग हो सकता है इस पर काम कर रहे हैं। मनोहर लाल ने कहा दिल्ली की भलस्वा डंप साइट को 1 साल में साफ किया जाएगा।
मैंने खुद देश की डंप साइड साफ करने का संकल्प लिया
मनोहर लाल ने कहा मैंने खुद इस डंप साइड को विभाग के जरिए साफ करने का संकल्प लिया है। मनोहर लाल ने कहा इस अभियान से अलग-अलग तरीके से लोग जुड़ रहे हैं। मनोहर लाल ने कहा आज के कार्यक्रम में बहुत पत्रकार और छायाकार भी लगे हैं और सभी का साथ जरूरी है।मनोहर लाल ने कहा स्वच्छता निरंतर चलने वाला विषय है हम खुद ही रोज कूड़ा करते हैं तो हमें रोज ही सफाई करनी होगी। मनोहर लाल ने कहा हर प्रोजेक्ट की टाइमलाइन होती है लेकिन डंफ साइड का अलग प्रोसेस है।
प्लास्टिक को लेकर जागरूकता जरूरी
दिल्ली में तीन डंप साइड है और सबसे बड़ी डंप साइड मुंबई में है लेकिन समय के साथ-साथ उनकी प्रोसेसिंग की जाएगी। मनोहर लाल ने कहा स्वच्छता पखवाड़े में सफाई, रक्तदान शिविर और पौधारोपण समेत कई सेवा के कार्य चल रहे हैं। मनोहर लाल ने कहा प्लास्टिक को लेकर भी जागरूक होने की जरूरत है।
पैकिंग में लेने वाले सामान को हम झूट और कपड़े के थैले में लेना चाहिए। गंदगी में प्लास्टिक सबसे बड़ा अवरोध है और वह नालियों और सीवर लाइन को चौक करता है। प्लास्टिक को किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है ताकि उसको खत्म किया जाए इस पर काम कर रहे हैं।
[ad_2]
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने चंडीगढ़ में लगाई झाड़ू: एक घंटा स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया; बोले- मैंने डंप साइड की सफाई का संकल्प लिया – Haryana News