in

कूल डूड बनने के चक्कर में कहीं आप भी तो नहीं बनवा रहे टैटू तो सावधान Health Updates

कूल डूड बनने के चक्कर में कहीं आप भी तो नहीं बनवा रहे टैटू तो सावधान Health Updates

[ad_1]

Tattoos Side Effects :  आजकल टैटू का क्रेज खूब है. स्टाइलिश और कूल दिखने के लिए युवा अपनी बॉडी पर टैटू बनवा रहे हैं. भारत में भी टैटू की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है और यह फैशन बनता जा रहा है. अगर आपको भी टैटू बनवाने का शौक है तो सावधान हो जाइए, क्योंकि टैटू जानलेवा भी साबित हो सकता है. इससे लिम्फोमा कैंसर (Lymphoma Cancer) की चपेट में आ सकते हैं. जानिए टैटू के साइड इफेक्ट्स और इस बीमारी के बारें में सबकुछ…

टैटू से कैंसर का खतरा

हार्वर्ड हेल्थ की रिपोर्ट के अनुसार, शरीर पर टैटू बनवाने से लिम्फोमा ब्लड कैंसर का खतरा बढ़ सकता है. रिसर्च स्टडी के अनुसार, टैटू बनवाने से लिम्फैटिक सिस्टम में कैंसर का जोखिम 21% तक बढ़ जाता है. स्वीडिश वैज्ञानिकोंकी इस स्टडी में 10,000 लोगों से ज्यादा की डेटा एनालिसिस की गई है. इससे पहले भी कई स्टडी में टैटू के स्यारी के गंभीर साइड इफेक्ट्स बताए गए हैं.

टैटू बनवाना क्यों खतरनाक

टैटू जब बनाया जाता है तब उसकी स्याही का एक बड़ा हिस्सा लिम्फ नोड्स में जमा होता है, जो खतरनाक हो सकता है. डिफ्यूज लार्ज बी-सेल लिम्फोमा तेजी से बढ़ने वाला कैंसर है जो व्हाइट ब्लड सेल्स में शुरू होता है और लिम्फोमा बीमारी का कारण बनता है, जो दुनिया में काफी रेयर है. यह जानलेवा भी होता है.

टैटू की स्याही क्यों रिस्की

टैटू की इंक में कई खतरनाक केमिकल्स होते हैं, जो इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं. अधिकांश टैटू की स्याही में क्रोनियम, मैंगनीज, कार्सिनोजेनिक केमिकल होते हैं जो सेहत के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं होते हैं. इसके अलावा इसमें एल्यूमिनियम और कोबाल्ट जैसे केमिकल भी पाए जाते हैं, जो स्किन को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं.

कई बार टैटू की पुरानी इंक में बैक्टीरिया पनपने से इंफेक्शन बढ़ सकता है. जब अनप्रोफेशनल जगह से टैटू बनवाते हैं तो ज्यादातर पुरानी या इस्तेमाल हो चुकी नीडल्स से ही टैटू बना देते हैं, जो गंभीर हो सकता है.

टैटू इंक से कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं

1. स्किन इंफेक्शन, स्किन कैंसर

2. HIV संक्रमण

3. हेपेटाइसिस बी और सी का खतरा

4. शरीर में एलर्जी

टैटू बनवाने जाएं तो ध्यान रखें

1. सस्ती और अनप्रोफेशनल जगह से टैटू बनवाने से बचें.

2. जिनके पास टैटू बनाने का लाइसेंस, वहां जाएं

3. टैटू का नीडल हमेशा ब्रांडेड चुनें और अपने सामने ही पैकेट खुलवाएं.

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
कूल डूड बनने के चक्कर में कहीं आप भी तो नहीं बनवा रहे टैटू तो सावधान

प्रेग्नेंसी के बाद बच्चेदानी में कैंसर हुआ तो क्या होता है, क्या डिलीवरी है मुमकिन? Health Updates

प्रेग्नेंसी के बाद बच्चेदानी में कैंसर हुआ तो क्या होता है, क्या डिलीवरी है मुमकिन? Health Updates

अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों की कश्मीरी नेताओं से मुलाकात:  नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला से घर पर मिले, अगले महीने कश्मीर में होने हैं चुनाव Today World News

अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों की कश्मीरी नेताओं से मुलाकात: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला से घर पर मिले, अगले महीने कश्मीर में होने हैं चुनाव Today World News