in

कुशवाहा के पास सिर्फ 2 लाख, करोड़ों के मालिक मनन मिश्रा; जानें ताकतवर हैं राज्यसभा उम्मीदवार Politics & News

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

राज्यसभा चुनाव की रणभेड़ी बज चुकी है। बिहार में दो सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं जो बीजेपी के विवेक ठाकुर और आरजेडी की मीसा भारती(लालू यादव की बेटी) के लोकसभा सांसद बनने से खाली हुए हैं। दोनों सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। विवेक ठाकुर की खाली सीट पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और मीसा भारती की सीट पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन मिश्रा मैदान में हैं। दोनों की जीत लगभग तय मानी जा रही है। नामांकन पत्र के साथ दोनों उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति समेत सभी प्रकार का ब्योरा दिया है। लोगों को यह जानने का इंतजार है कि उनके उम्मीदवार कितने पानी में हैं।

बुधवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा के लिए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्रा ने नामांकन दाखिल किया। दायर शपथ पत्र के अनुसार कुशवाहा के पास दो लाख रुपये नकदी है। नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के साथ ही उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति का भी ब्योरा दाखिल किया।

कुशवाहा के पास विभिन्न बैंकों में 28 लाख 28 हजार रुपये जमा हैं। उनके पास एक इनोवा गाड़ी है। वहीं, उनके पास पांच लाख के जेवरात हैं, जबकि 35 लाख रुपये मूल्य की खेती की जमीन है। उनके पास विभिन्न बैंकों की 12.36 लाख रुपये की देनदारी भी है। वहीं, उनकी पत्नी के पास 14 लाख रुपये के गहने और 2.50 लाख नकद हैं। कुशवाहा स्वयं व्याख्याता हैं, जबकि उनकी पत्नी व्यवसायी हैं।

कुशवाहा को 2 साल, मनन मिश्रा को 4 साल का टर्म मिलेगा; निर्विरोध राज्यसभा जाना तय

करोड़ों के मालिक हैं मनन मिश्र

भाजपा कोटे से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने वाले बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्र करोड़पति हैं। नामांकन के साथ दी गई विवरणी के अनुसार मनन मिश्र पांच लाख नकदी रखते हैं। विभिन्न बैंकों में लगभग दो करोड़ रुपये जमा है। बगहा के मूल निवासी मनन मिश्र का पटना और दिल्ली में मकान है। 20 लाख के जेवरात रखे हुए हैं। एक राइफल और एक रिवॉल्वर भी है। कुल संपत्ति तीन करोड़ 93 लाख 92 हजार दर्शायी है। खेती के लायक आठ एकड़ जमीन है। विरासत में मिली संपत्ति की कीमत ढाई करोड़ है। खुद की आमदनी से जो संपत्ति बनाई है, उसकी मौजूदा बाजार कीमत दो करोड़ है। पटना में दो फ्लैट की मौजूदा कीमत पांच करोड़ है। पीएनबी से 25 लाख का कर्ज लिए हुए हैं।

उपेंद्र कुशवाहा के साथ मनन मिश्रा जाएंगे राज्यसभा, BJP ने घोषित किया प्रत्याशी

नामांकन में नीतीश कुमार रहे मौजूद

बताते चलें कि राज्यसभा उपचुनाव के लिए एनडीए के दोनों उम्मीदवारों ने बुधवार को विधानसभा में विधिवत नामांकन किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने और भाजपा से मनन कुमार मिश्रा ने राज्यसभा के लिये नामांकन किया। नामांकन के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार समुन, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, सांसद संजय कुमार झा, देवेश चन्द्र ठाकुर मौजूद रहे।

[ad_2]
कुशवाहा के पास सिर्फ 2 लाख, करोड़ों के मालिक मनन मिश्रा; जानें ताकतवर हैं राज्यसभा उम्मीदवार

Kurukshetra News: रिहान और अश्वत ने ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में मारी बाजी Latest Haryana News

Haryana: बरवाला विधायक जोगी राम सिहाग ने भी छोड़ी विधायकी, स्पीकर को भेजा इस्तीफा Latest Haryana News