[ad_1]
यूके जाते हुए रूप कौर की वीडियो। जिसमें उनके साथ उनका बेटा भी नजर आ रहा है। ये वीडियो अमृतसर एयरपोर्ट का है।
पंजाब के जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल के यूके में बसने की पुष्टि हो गई है। कपल के अपने बच्चे के साथ अमृतसर एयरपोर्ट से विदेश के लिए रवाना होने के कुछ वीडियो सामने आए हैं। जिसमें वे अपने बच्चे वारिस के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं।
.
बता दें कि पहले सिर्फ चर्चा थी कि उक्त दंपती विदेश में बस गए हैं। क्योंकि भारत में उनकी जान को खतरा था। इसको लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को दंपत्ति को सुरक्षा मुहैया करानी पड़ी।
वीडियो में एयरपोर्ट में एंट्री लेते दिखा कपल
दंपती के कुल तीन वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में दंपती अमृतसर एयरपोर्ट में प्रवेश करते नजर आ रहे हैं। दूसरे में रूप अरोड़ा अपने बेटे को एयरपोर्ट ले जा रही हैं।
तीसरे वीडियो में कपल का बेटा अपना छोटा सा बैग लेकर विमान की ओर जाता नजर आ रहा है। कुल्हड़ पिज्जा दंपती सहज अरोड़ा और रूप अरोड़ा अपने बेटे के साथ पंजाब (भारत) छोड़कर ब्रिटेन चले गए हैं। अब दंपती लंदन में ही रहेंगे।
कपल अपने बच्चे को साथ लेकर मूव हुआ है।
कुछ दिन पहले कपल के तलाक लेने की उड़ी थी अफवाह
मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल ने एक दूसरे को सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अनफॉलो कर दिया था। शहर में दोनों के बीच तलाक की चर्चा छिड़ी हुई थी। हालांकि अब दोनों एक साथ अपने बच्चे सहित यूके मूव होने जा रहा हैं। बता दें कि हाल ही में सहज अरोड़ा की पत्नी गुरप्रीत कौर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की जानकारी कपल द्वारा साझा की गई थी। मगर बात में अकाउंट को रिकवर कर लिया गया था।
देश में पहली बार कुल्हड़ में पिज्जा बनाया
पंजाब के जालंधर में भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) से बीआर अंबेडकर चौक (नकोदर चौक) की ओर जाते रास्ते पर स्थित कुल्हड़ पिज्जा कपल द्वारा देश में पहली बार कुल्हड़ पिज्जा नाम से पिज्जा बनाया था। जिसके बाद नई चीज देखकर फूड ब्लॉगर्स आने लगे तो पूरे पंजाब के साथ-साथ कपल देश में काफी मशहूर हो गया। दुकान के बाहर काउंटर लगाकर सहज ने काम शुरू किया था।
जब उनकी शादी गुरप्रीत के साथ हुई, तो उनकी किस्मत बदल गई और उनका काम ऊंचाइयां छूने लगा। कपल काफी मशहूर हो गया था, तो सोशल मीडिया पर दोनों के फॉलोअर्स भी बढ़ने लगे। दोनों पंजाब में काफी चर्चित हो गए थे।
कपल विवाद में पहली बार तब आया, जब कपल द्वारा एक एयर राइफल के साथ फोटो शेयर की गई थी। इस मामले में जालंधर सिटी पुलिस ने गन कल्चर प्रमोट करने के आरोपों में केस दर्ज कर लिया था। हालांकि दोनों को थाने में ही जमानत दे दी गई थी।
कपल भारत में रेस्टोरेंट चलाता था और सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करता था।
कपल के अश्लील वीडियो हुए थे वायरल
इसके बाद कपल दोबारा तब चर्चा में आया जब उन्हीं के रेस्टोरेंट में काम करनी वाली एक कर्मचारी ने दोनों के कुछ निजी और अश्लील वीडियो वायरल कर दिए। वीडियो वायरल हुआ, तो पहले कपल ने कहा कि उक्त वीडियो फेक है। मगर, जब कपल का ये बयान सामने आया तो एक और वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसके बाद कपल द्वारा मामले की शिकायत कमिश्नरेट पुलिस को दी गई थी।
जालंधर में थाना-4 की पुलिस ने सहज के बयान पर आरोपी पूर्व कर्मचारी तनिशा वर्मा और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि आरोपी लड़की के परिवार ने आरोप लगाया था कि जॉब के दौरान लड़की का मोबाइल जमा कर लेते थे।
बीच में एक दिन सहज अरोड़ा ने लड़की का फोन यूज किया था। पुलिस ने उक्त लड़की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस बीच जब वह एक पॉडकास्ट में पहुंचा, तो उन्होंने माना कि उक्त वीडियो उन्होंने बनाया था। मगर ये नहीं सोचा था कि वो वायरल हो जाएगा।
कपल के रेस्टोरेंट पर निहंगों ने किया था हंगामा।
निहंगों ने कपल से पगड़ी वापस मांगी थी
करीब एक माह पहले बाबा बुड्ढा दल के निहंग बाबा मान सिंह अकाली द्वारा कपल के रेस्टोरेंट के बाहर पहुंचकर विरोध किया गया था और कहा गया था कि सहज अपनी पगड़ी उतार कर हमें दे दें, या फिर वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पत्नी के साथ वीडियो डालने बंद कर दे। निहंगों ने कहा था कि कुल्हड़ पिज्जा कपल द्वारा वायरल हुई अश्लील वीडियो को लेकर बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है।
निहंगों ने धमकी दी कि अगर कुल्हड़ पिज्जा कपल सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म से जितनी भी वीडियो हैं, उन्हें डिलीट कर देता है तो ठीक, नहीं तो फिर वह चाहे पुलिस को बुला लें और उनके सामने वह उनकी पगड़ी को वापस कर दें। उसके बाद वह जो वीडियो बनाए, उससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी।
निहंगों ने कहा था कि अगर वह वीडियो डिलीट नहीं करता तो उसके खिलाफ वह सख्त एक्शन लेंगे। निहंगों ने कहा कि वह जेल जाने से नहीं डरते, वह इस मामले को लेकर रोष जाहिर रखेंगे। थाना डिवीजन नंबर 4 के प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह मामला शांत करवाया था। जाते जाते निहंगों ने धमकी दी थी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह खुद इस पर एक्शन लेंगे। जिसके बाद कपल हाईकोर्ट चला गया।
[ad_2]
कुल्हड़ पिज्जा कपल का ब्रिटेन जाने का VIDEO: अमृतसर एयरपोर्ट से उड़ान भरी, वीडियो में रूप कौर बेटे के साथ दिखीं – Jalandhar News