[ad_1]
नजमुल हसन शान्तो और जैनुल्लाह
भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। ये मैच यूएई के दुबई क्रिकेट स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। वहीं बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शान्तो हैं। भारतीय टीम में कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल जैसे स्पिनर्स शामिल हैं। लेकिन बांग्लादेश ने कुलदीप यादव की तैयारी के लिए 17 साल के अफगान स्पिनर जैनुल्लाह को प्रैक्टिस सेशन में बुलाया था। मैच के बाद गेंदबाज ने खुद इस बात का खुलासा किया।
बांग्लादेश के प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए जैनुल्लाह
अफगान स्पिनर ने इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए बताया है कि मेरा नाम जैनुल्लाह है और मेरा ताल्लुक अफगानिस्तान से है। मैं एक लेफ्ट ऑर्म स्पिनर हूं। बांग्लादेश का आज प्रैक्टिस सेशन था और उन्होंने मुझे लेफ्ट ऑर्म स्पिनर के तौर पर शामिल होने के लिए बुलाया गया था। वे बाएं हाथ के लेग स्पिन के खिलाफ प्रैक्टिस करना चाहते थे और इसीलिए उन्होंने मुझे बुलाया। मैं गया और सभी प्लेयर्स को गेंदबाजी की। वे (बांग्लादेश) स्पिन को अच्छी तरह से खेलने के बारे में बहुत गंभीर थे।
‘कुलदीप यादव के लिए कर रहे थे तैयारी’
जैनुल्लाह ने बताया कि मेरे ख्याल से ये लोग कुलदीप यादव के खिलाफ अपनी तैयारी कर रहे थे। विकेट काफी सपाट था और वो लोग सिंगल और डबल लेने पर फोकस कर रहे थे। आज बांग्लादेश के कोच सकलैन मुश्ताक ने मुझे बहुत सारे टिप्स दिए। जब मैंने टीम इंडिया के खिलाफ गेंदबाजी की, तो काफी कुछ सीखा था।
चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश से नहीं हारी है टीम इंडिया
भारत और बांग्लादेश दोनों टीमों के बीच अभी तक वनडे क्रिकेट में कुल 41 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 32 में भारत ने जीत हासिल की है और सिर्फ 8 में बांग्लादेश ने बाजी मारी है। दूसरी तरफ चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर।
बांग्लादेश: सौम्य सरकार, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), जेकर अली (विकेटकीपर), मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान, तौहीद हृदयोय, रिशाद हुसैन, परवेज हुसैन एमोन, नसुम अहमद।
[ad_2]
कुलदीप यादव का तोड़ निकालने के लिए बांग्लादेश ने चली चाल! इस स्पिनर को खास तौर पर बुलाया – India TV Hindi