in

कुलदीप बिश्नोई की बहन-जीजा के अरेस्ट वारंट: गुरुग्राम में मृत लोगों के प्लॉट बेचने पर गिरफ्तारी के आदेश, आरोपियों में भांजी का भी नाम – gurugram News Chandigarh News Updates

कुलदीप बिश्नोई की बहन-जीजा के अरेस्ट वारंट:  गुरुग्राम में मृत लोगों के प्लॉट बेचने पर गिरफ्तारी के आदेश, आरोपियों में भांजी का भी नाम – gurugram News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा के गुरुग्राम की एक कोर्ट ने भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई की बहन रोशनी, जीजा अनूप और भांजी सुरभि के अरेस्ट वारंट जारी किए हैं।

.

यह मामला दो मृतकों के प्लॉट को बेचकर 4 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने से संबंधित है। कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को सख्त आदेश दिए हैं कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाए।

इस मामले में, एक प्लॉट मालिक के बेटे धर्मवीर ने पहले पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर ही पुलिस ने FIR दर्ज की थी।

इस केस में कुलदीप बिश्नोई की भांजी सुरभि भी आरोपी हैं।

शिकायतकर्ता के वकील की अहम बातें….

शिकायतकर्ता कुलदीप के जीजा के चचेरे भाई शिकायतकर्ता धर्मवीर के एडवोकेट प्रवीण दहिया ने बताया कि सुनील का बेटा धर्मवीर कुलदीप बिश्नोई के जीजा अनूप बिश्नोई का चचेरा भाई है। धर्मवीर पंजाब में फाजिल्का जिले के सितो गुन्नो गांव का रहने वाला है। धर्मवीर के पिता सुनील का एक प्लॉट गुरुग्राम के पालम विहार में था।

रोशनी के अकाउंट में आई प्लॉट की रकम एडवोकेट प्रवीण दहिया ने आगे बताया कि साल 2016-2017 में ये प्लॉट धोखाधड़ी से बेचे गए थे। इसमें से एक प्लॉट की कीमत 2 करोड़ 42 लाख और दूसरे की एक करोड़ 59 लाख रुपए थी। इस प्लॉट का सौदा विकास के पिता ने कराया थ। वह उस समय हरियाणा में डिस्ट्रिक्ट रेवेन्यू ऑफिसर (DRO) थे। प्लॉट को फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार कर बेचा गया था। प्लॉट की रकम रोशनी बिश्नोई के बैंक अकाउंट में आई थी। पुलिस ने जांच करते हुए विकास को गिरफ्तार कर लिया था।

राजनीतिक परिवार से होने के कारण कार्रवाई नहीं एडवोकेट दहिया ने बताया कि फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से सौदेबाजी करने के बाद, गरीब लोगों के नाम का इस्तेमाल किया गया और उन्हें गिरफ्तार करवा दिया गया, जबकि असली अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मामला सीधे तौर पर हरियाणा के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से जुड़ा होने के कारण कार्रवाई नहीं की जा रही है।

बड़े बिजनेसमैन हैं अनूप बिश्नोई प्रवीण दहिया ने बताया कि अनूप बिश्नोई बड़े बिजनेसमैन हैं। इसके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वह बिस्को लिमिटेड और ग्लोसब स्प्रिट कंपनी के प्रोमोटर हैं। बिस्को हिसार में साल 1983 में रजिस्टर्ड हुई थी। अनूप की कंपनी से रोशनी बिश्नोई को एक ईमेल भेजा गया था, जिसमें उन सभी फर्जी लोगों के डॉक्यूमेंट्स थे। बाद में हमें पता चला कि रोशनी बिश्नोई ने वही डॉक्यूमेंट सौदा कराने वाले विकास बिश्नोई को सौंपे थे।

कुलदीप बिश्नोई के साथ रोशनी बिश्नोई। कुलदीप ने यह तस्वीर राखी पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की थी।

कुलदीप बिश्नोई के साथ रोशनी बिश्नोई। कुलदीप ने यह तस्वीर राखी पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की थी।

राखी पर बहन के साथ शेयर की थी फोटो कुलदीप बिश्नोई ने 9 अगस्त को राखी पर अपनी बहन रोशनी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की थीं। कुलदीप ने लिखा था- रिश्तों के इस अनमोल बंधन में, बंधी है हर दुआ और प्यार, राखी की डोरी कहती है बहन तेरे बिना भाई है बेकार।”

[ad_2]
कुलदीप बिश्नोई की बहन-जीजा के अरेस्ट वारंट: गुरुग्राम में मृत लोगों के प्लॉट बेचने पर गिरफ्तारी के आदेश, आरोपियों में भांजी का भी नाम – gurugram News

‘Aaryan’ movie review: A dreary psycho thriller that collapses from within Latest Entertainment News

‘Aaryan’ movie review: A dreary psycho thriller that collapses from within Latest Entertainment News

मस्क की स्टारलिंक ने भारत में भर्ती शुरू की:  फाइनेंस-अकाउंटिंग की जॉब्स निकाली; 2025 के अंत तक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस मिलेगी Business News & Hub

मस्क की स्टारलिंक ने भारत में भर्ती शुरू की: फाइनेंस-अकाउंटिंग की जॉब्स निकाली; 2025 के अंत तक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस मिलेगी Business News & Hub