in

कुरूक्षेत्र में 3 ठगों को किया गिरफ्तार: लोगों को पैसे डबल करने का दिया झांसा, कैथल का रहने वाला है एक आरोपी – Kurukshetra News Latest Haryana News

[ad_1]

पुलिस द्वारा गिरफ्तार कियए गए ठग।

कुरूक्षेत्र जिले में पुलिस ने पैसा दोगुना करने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने फर्जी कम्पनी के नाम पर पैसा दोगुना करने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में पवन पंचाल

.

पैसे दोगुने करने का दिया झांसा

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 19 जुलाई को थाना सदर पेहवा को दी अपनी शिकायत में पीड़ित करण कुमार पुत्र इंद्र कुमार निवासी पेहवा ने बताया कि आरोपी गुरबाज सिंह, सोहन सिंह, अनिल सैनी, देव देसवाल, डॉ राजेश गुजर, राजेश कुमार और पवन बंसल राजपाल से अच्छी जान पहचान थी। इन आरोपियों का सेक्टर-17 में बीटफक्स (BITFX) के नाम से ऑफिस है। आरोपियों ने उसको एक कम्पनी के बारे में बताया जो 25 माह में पैसे दोगुने कर देती है। कम्पनी का चैन सिस्टम है तथा चैन में जितने सदस्य होंगे उनको उतना ज्यादा लाभ मिलेगा।

साथियों सहित लगाए 1.25 करोड़ रुपए

पीड़ित ने बताया की उन्होंने भी लाखों रुपए इस कम्पनी में लगा रखे हैं। वह उनकी बातों में आ गया तथा उसने व उसके साथियों ने 1 करोड़ 25 लाख रुपए इस स्कीम में लगाने के लिए दिए। जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की तो पैसे नहीं निकले। उसके बाद उन्हें अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ। जिसकी शिकायत पर थाना सदर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच की गई। बाद में जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई।

2 भेजा जेल एक का लिया रिमांड

दिनांक 17 अगस्त को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक गुलाब सिंह की टीम ने टीम ने फर्जी कम्पनी के नाम पर पैसा दोगुना करने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी पवन पंचाल निवासी गऊचरांद पेहवा, अनिल कुमार निवासी दीवान कालोनी पेहवा और देवानंद निवासी पारस माजरा जिला कैथल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आरोपी पवन पंचाल को 3 दिन की पुलिस रिमांड तथा अनिल और देवानंद को कारागार भेजा गया ।

[ad_2]

Source link

पोर्न एडिक्ट था महिला डॉक्टर के रेप का आरोपी Health Updates

पानीपत में भाजपा की कोर कमेटी की हुई बैठक: हलका इसराना जीतने पर विचार, भाजपा नेता ललित बत्रा ने किया संबोधित – Matlouda News Latest Haryana News