[ad_1]
जिले भर में सुबह से ही रूक-रूक कर बारिश हो रही है। किसी क्षेत्र में तेज तो कहीं हल्की बारिश जारी है, जो दिन भर रहने की आशंका है। ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ गई है। मारकंडा के आसपास रहने वाले लोगों में फिर से भय बनने लगा है। हालांकि अभी तक मारकंडा में रविवार रात से ही 18 हजार क्यूसेक जलस्तर दर्ज किया गया है लेकिन बारिश जारी रही तो इसके बढ़ने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
तीन दिन पहले मारकंडा की मार में आए कठवा, कलसाना, मलकपुर, गुमटी, तंगौर सहित आसपास के गांवों के खेतों से अभी जलभराव पूरी तरह से उतरा भी नहीं था कि आज फिर लगातार बारिश से मारकंडा ओवरफ्लो होने का भय सताने लगा है। उधर जिला के गांव झांसा के आसपास के लोगों में भी मारकंडा ओवरफ्लो होने की आशंका है, जहां फिलहाल करीब 12 हजार क्यूसेक जलस्तर है।
[ad_2]
कुरुक्षेत्र: सुबह से जारी बारिश ने बढ़ाई लोगों की चिंता, मारकंडा में भी जलस्तर बढ़ने की संभावना