in

कुरुक्षेत्र: वीआईपी आगमन के बाद भी दिन भर रहा जाम Latest Haryana News

कुरुक्षेत्र: वीआईपी आगमन के बाद भी दिन भर रहा जाम Latest Haryana News

[ad_1]


उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के रविवार को कुरुक्षेत्र दौरे के चलते पूरे दिन शहर में वीआईपी मूवमेंट रही। पूरा शहर दिनभर जाम की जकड़न में जकड़ा रहा। कभी पुलिसकर्मी जाम को खुलवाते नजर आए तो कभी वीआईपी के आगमन के चलते यातायात को घंटों तक बैरिकेड लगाकर रोकते रहे, जिसके चलते वाहन चालक व गीता महोत्सव में आने वाले लोग बेहाल नजर आए।

शहर की रीढ़ व व्यस्त कहे जाने वाला पिपली थर्ड गेट रोड पर लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। आमतौर पर पिपली से थर्ड गेट तक पहुंचने में 15 से 20 मिनट का समय लगता है, जिसमें रविवार को डेढ़ घंटे से भी ज्यादा का समय लगा और लोगों एक किलोमीटर से ज्यादा लंबे जाम में फंसा रहना पड़ा।
जाम का मुख्य कारण एक तो उपराष्ट्रपति के शहर में तीन जगह कार्यक्रम हाेना व दूसरा रविवार के दिन गीता महोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों का शिरकत करना रहा। सबसे पहले उपराष्ट्रपति हवाई मार्ग से नौ बजे एनआईटी पहुंचे तो उन से पहले उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री व राज्यपाल का काफिला निकला तो सुबह-सुबह ही रोड को रोक दिया गया। एनआईटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के बाद उपराष्ट्रपति को भद्रकाली शक्तिपीठ जाना था तो उनके काफिला से आधा घंटा पहले ही सेकेंड गेट से लेकर पुराने बस अड्डे के पास से यातायात रोक दिया गया। यह यातायात उपराष्ट्रपति के वापस कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से वीआईपी रोड पर न पहुंच जाने तक रोका रखा। इस दौरान दोनों ओर लंबा जाम लगा गया, जिसे खुलवाने के लिए पुलिसकर्मी दिन भर मशक्कत करते नजर आए व रूट डायवर्ट करते हुए भी दिखे। जाम खुलवाने में सबसे ज्यादा दिक्कत का समाना गीता महोत्सव में ब्रह्मसरोवर आने जाने वाले लोगों के कारण करना पड़ा।

[ad_2]
कुरुक्षेत्र: वीआईपी आगमन के बाद भी दिन भर रहा जाम

Russian attacks kill three as diplomatic efforts to end Ukraine war gain momentum Today World News

Russian attacks kill three as diplomatic efforts to end Ukraine war gain momentum Today World News

Gurugram News: नगर निगम क्षेत्र में सीवर लाइन डालने की गति से लोग परेशान  Latest Haryana News

Gurugram News: नगर निगम क्षेत्र में सीवर लाइन डालने की गति से लोग परेशान Latest Haryana News