{“_id”:”690b07d3223437c6ce08fee8″,”slug”:”video-the-athletes-continued-their-impressive-performance-on-the-second-day-of-the-haryana-state-sports-festival-cycling-competition-in-kurukshetra-2025-11-05″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कुरुक्षेत्र में हरियाणा राज्य खेल उत्सव साइकिलिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों का दमखम जारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
27वें हरियाणा राज्य खेल उत्सव के साइकिलिंग इवेंट के दूसरे दिन भी अमीन खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों का जोश और रफ्तार देखने लायक रही। सुबह-सुबह ट्रैक पर उतरे साइकिलिस्टों ने गियर बदले, हेलमेट सजाए और फिर पैडलिंग की ऊर्जा से मैदान में तूफानी माहौल बना दिया।
दर्शक दीर्घा में बैठे खेलप्रेमी हर तेज स्प्रिंट पर तालियों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते नजर आए। युवा खिलाड़ियों ने शानदार तकनीक का प्रदर्शन किया तो अनुभवी साइकिलिस्टों ने अपनी समझदारी और फिटनेस से प्रभावित किया। कई मुकाबलों में अंतिम लेप तक कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिससे मैदान में रोमांच चरम पर रहा।
[ad_2]
कुरुक्षेत्र में हरियाणा राज्य खेल उत्सव साइकिलिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों का दमखम जारी