[ad_1]
पिपली अनाज मंडी में आज जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इसमें प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णा पवार बतौर मुख्यातिथि शामिल होकर ध्वजारोहण किया। इससे पहले विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णा पवार जिला सचिवालय परिसर स्थित शहीद स्मारक पर पहुंची और पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। ध्वजारोहण के बाद सांसद रेखा शर्मा ने खुली जीप में खड़े होकर मार्च पार्ट का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली।
पंचायत मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार नए आयाम छू रहा है। 11 साल पहले अर्थव्यवस्था के मामले में भारत 14वें स्थान पर था लेकिन आज विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। जल्द ही भारत अर्थव्यवस्था के मामले में सभी को पीछे छोड़ देगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का निर्माण करवाकर जहां करोड़ों भारतीयों की आस्था को मजबूत करने का काम किया तो वहीं तीन तलाक खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिलाने का काम किया। जम्मू कश्मीर में 370 खत्म करने का ऐतिहासिक निर्णय केवल नरेंद्र मोदी के कारण ही संभव हुआ है। रेखा शर्मा ने कहा कि आज देश में धरातल तक सरकारी योजनाओं का प्रचार और प्रसार हो रहा है। पोर्टल के माध्यम से सरकारी योजनाएं गरीब तक पहुंची हैं। प्रशासन द्वारा जन कल्याणकारी बजट बनाया जा रहा है। आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना समेत दूसरी योजनाओं से करोड़ों भारतीयों को सशक्त बनाने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र गोल्डी, पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, जिला उपयुक्त धर्मवीर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस की टुकड़ियों के अलावा एनससीसी, एनएसएस, स्काउट, स्कूली बच्चों ने परेड की। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की की शानदार प्रस्तुतियां दी। मुख्यातिथि ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इसके अलावा विभिन्न सरकारी विभागों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचरियों को भी सम्मानित किया गया।
[ad_2]
कुरुक्षेत्र में विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण पंवार ने किया ध्वजारोहण


