[ad_1]
सरस्वती बोर्ड डिप्टी चेयरमैन धूमन सिंह किरमच ने कहा कि सरस्वती बोर्ड मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में निरंतर सरस्वती नदी में पानी बहाव को लेकर लगा है और लगभग 3 साल से सरस्वती में लगातार पानी चलने से किसानों को बहुत बड़ा फ़ायदा हुआ है।
जहां-जहां से सरस्वती निकलती है उसे क्षेत्र के किसानों में ख़ुशी की लहर है कि पिछले 3 सालों से घटता हुआ वॉटर लेवल और रुक गया है और कई जगह ऊपर भी आ गया है। अब लिंडा रहा सहित व सरस्वती की अन्य शाखाओं को भी रिवाइव करने का प्लान पर काम चल रहा है।
सिरसला गाव के रेलवे पुल के पास जहाँ प्राचीन समय में लिंडा नाला चलता था और शाहबाद के नीचे से सारा पानी लेकर खानपुर होते हुए रेलवे लाइन सिरसला और धीरपुर के पास से होते हुए एसवाईएल नरवाना ब्रांच के साइफन के नीचे सरस्वती में मिलता था जिसकी वजह से इस क्षेत्र के किसानों को कभी भी फ्लड से नुक़सान नहीं होता था।
पिछले सीज़न में से ही सरस्वती बोर्ड ने इस क्षेत्र का सर्वे शुरू कर दिया है और इसको मूर्त रूप देने के लिए प्लानिंग की जा रही है किसानों में इसको लेकर उत्साह है यह भी आने वाले समय में इस क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। इस मौके पर एससी अरविंद कौशिक व एक्सइन नवतेज शामिल थे
[ad_2]
कुरुक्षेत्र में लिंडा नाला सहित सरस्वती के सभी शाखाओं को किया जा रहा है रिवाइव