[ad_1]
थाना शहर थानेसर के SHO विनय कुमार, जिसे एसीबी ने रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक SHO को 50 हजार रुपए की रिश्वत के साथ पकड़ा है। गुरुवार देर शाम ACB पंचकुला की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। फिलहाल टीम SHO को पकड़ कर अपने ब्यूरो दफ्तर ले गई है, जहां कागजी कार्रवाई हो र
.
जानकारी के मुताबिक, दो पार्टनर के बीच का विवाद चल रहा था। दोनों पार्टनर की लाडवा में बैटरी की फैक्टरी थी। इसमें एक पार्टनर ने अपने दूसरे पार्टनर सागर निवासी सिल्वर सिटी कुरुक्षेत्र को पैसे के लेनदेन को लेकर समन करवाए थे। यह मामला कोर्ट में चल रहा है। आरोप है कि इस मामले में SHO ने सागर के परिवार को उठाने की धमकी दी थी।
एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई करती एसीबी की टीम।
5 लाख रुपए रिश्वत मांगे थे, 3.50 लाख में डील तय की शुरुआती जानकारी के अनुसार थाना शहर थानेसर के SHO विनय कुमार ने सिल्वर सिटी के रहने वाले सागर से पैसे के लेनदेन के मामले में 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। आरोपी SHO सागर के परिवार को उठाने की धमकी दे रहा था। सागर खुद विदेश में गया हुआ है।
उसकी जगह सागर के साढू अनिल कुमार ने ACB को शिकायत दी थी। साढ़े 3 लाख रुपए में SHO के साथ बात की थी। 2 दिन पहले SHO ने 3 लाख रुपए वसूल कर लिए थे। बकाया 50 हजार रुपए के लिए शिकायतकर्ता को सर्किट हाउस के पास बुलाया था। जैसे ही SHO ने पैसे लिए, ACB की टीम ने उसे दबोच लिया। हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं…
[ad_2]
कुरुक्षेत्र में रिश्वत लेते SHO पकड़ा: ₹3 लाख वसूल चुका, 50 हजार और मांग रहा था; ACB पंचकूला ने की कार्रवाई – Kurukshetra News

