{“_id”:”68ef2fa2fcedabca420e78a6″,”slug”:”video-gurnam-chadhuni-and-dozens-of-farmers-sat-on-a-sit-in-protest-in-front-of-the-dc-office-in-kurukshetra-overnight-2025-10-15″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कुरुक्षेत्र में रात भर डीसी कार्यालय के सामने धरने पर बैठे रहे गुरनाम चढूनी व दर्जनों किसान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
धान उठान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी व दर्जनों किसान रात भर डीसी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे रहे, जहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। सुबह कार्यालय खुलने पर भी जब किसी अधिकारी ने सुर नहीं ली तो गुरनाम चढ़ूनी धरना स्थल पर लाई गई धान की ट्राली पर ही धरने पर बैठ गए।
उन्होंने ट्राली से धान फेंकना भी शुरू कर दिया तो कहा कि वह यहीं पर आत्महत्या करेंगे। प्रशासन ने सुनवाई नहीं की तो उनके लिए यही एक मात्र विकल्प होगा। वह किसी भी हालत में बिना मांग पूरी हुई वापस जाने वाले नहीं हैं। उन्होंने अनाज मंडी में किसानों द्वारा हड़ताल किए जाने वह बड़ी संख्या में जिला सचिवालय धरना स्थल पर पहुंचने का भी आह्वान किया।
[ad_2]
कुरुक्षेत्र में रात भर डीसी कार्यालय के सामने धरने पर बैठे रहे गुरनाम चढूनी व दर्जनों किसान