in

कुरुक्षेत्र में ज्वेलर के घर पहुंची NIA: संदिग्ध लेन-देन का शक; बेटे ने विदेश जाने से पहले दोस्त को ट्रांसफर किए थे पैसे – Kurukshetra News Chandigarh News Updates

कुरुक्षेत्र में ज्वेलर के घर पहुंची NIA:  संदिग्ध लेन-देन का शक; बेटे ने विदेश जाने से पहले दोस्त को ट्रांसफर किए थे पैसे – Kurukshetra News Chandigarh News Updates

[ad_1]

शाहाबाद में ज्वेलर के घर पूछताछ करनी पहुंची NIA। (प्रतीकात्मक फोटो)

कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की 8 मेंबर की टीम एक ज्वेलर के घर पहुंची। यहां NIA की टीम ने करीब 5 घंटे तक घर की तलाशी ली। इस दौरान ज्वेलर, उनकी पत्नी और मां से पूछताछ की गई। साथ ही टीम ने कुछ डॉक्यूमेंट की भी जांच की।

.

जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ से NIA की टीम शाहाबाद के बिजली कॉलोनी में ज्वेलर राजकुमार के घर पहुंची थी। टीम ने राजकुमार के घर शांतिपूवर्क और व्यवस्थित ढंग से जांच को अंजाम दिया। जांच के दौरान किसी प्रकार की जब्ती या हंगामे की सूचना नहीं है, लेकिन टीम ने घर के कमरे और लॉकर को अच्छे से जांचा।

दोनों बेटे विदेश में ज्वेलर राजकुमार के 2 बेटे हैं और दोनों विदेश में रहते हैं। विदेश जाने से पहले उनके एक बेटे ने अपने बैंक खाते से अपने एक दोस्त को 2 बार 7-7 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे। आशंका है कि इस लेन-देन को संदिग्ध मानते हुए NIA की टीम उनके घर पूछताछ के लिए पहुंची थी।

जांच में सहयोग किया

जांच में राजकुमार और उनके परिवार ने पूरा सहयोग किया। ये परिवार किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं है। हालांकि टीम ने जांच के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन को कार्रवाई की सूचना दी, लेकिन जांच सिर्फ NIA टीम ने ही की। अभी NIA की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

[ad_2]
कुरुक्षेत्र में ज्वेलर के घर पहुंची NIA: संदिग्ध लेन-देन का शक; बेटे ने विदेश जाने से पहले दोस्त को ट्रांसफर किए थे पैसे – Kurukshetra News

Ganguly showcases his mettle to clinch 400m medley Today Sports News

Ganguly showcases his mettle to clinch 400m medley Today Sports News

IOC ने 2036 ओलिंपिक की बिडिंग प्रोसेस रोकी:  प्रेसिडेंट ने कहा- मेजबान चुनने का सही समय नहीं, भारत ने 8 महीने पहले दावेदारी पेश की थी Today Sports News

IOC ने 2036 ओलिंपिक की बिडिंग प्रोसेस रोकी: प्रेसिडेंट ने कहा- मेजबान चुनने का सही समय नहीं, भारत ने 8 महीने पहले दावेदारी पेश की थी Today Sports News