[ad_1]
पंचायत भवन में आज मंगलवार को जिला परिषद की अहम बैठक हुई जिसमें क ई पार्षद मुखर दिखाई दिए। उन्होंने अध्यक्ष व उप चेयरमैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्षदों के साथ विकास कार्यों के लिए जारी की जाने वाली ग्रांट में भेदभाव किया जाता है जो सही नहीं है।
पार्षदों ने कहा कि जनता ने उन्हें चुना है और जनता के प्रति जवाब दे ही भी उनकी है लेकिन मैं तो उन्हें अपने-अपने वार्ड में विकास कार्य करवाने के लिए समुचित राशि मिल रही हैं और नहीं जो काम करवाए जा रहे हैं उनके बारे में जानकारी दी जाती है।
पार्सल बोले कि काम जिला परिषद की ओर से करवाया जाता है जबकि उद्घाटन का नारियल सरपंच फोड़ देता है। यह स्थिति हमारे लिए सोचनीय है।
हालांकि इस पर जिला परिषद अध्यक्ष कमलजीत कौर व उपाध्यक्ष डीपी चौधरी ने सफाई दी कि विकास कार्यों में कोई भेदभाव नहीं किया जाता यह बात अलग है कि किसी वार्ड में कोई कार्य पहले हो जाता है तो कोई कुछ दिन बाद लेकिन हर वार्ड में समान रूप से कार्य करवाना उनकी प्राथमिकता है। बैठक में 3 करोड़ के विकास कार्यों को लेकर पार्षदों से सहमति भी ली गई।
[ad_2]
कुरुक्षेत्र में जिला पार्षद हुई मुखर, बोले- विकास कार्यों की ग्रांट में किया जा रहा भेदभाव