[ad_1]
कुछ कर गुजरने का जज्बा और सिद्वी के साथ लग्न व मेहनत की जाए तो सफलताएं खुद ही कदम चूमने लगती है। लीक से हटकर भी किए जाने वाले ऐसे प्रयासों के आगे बड़ी से बड़ी बाधाएं भी नहीं टिक पाती। यमुनानगर जिला के हाफिजपुर गांव के बेहद सामान्य परिवार से संबंध रखने वाले सुभाष कांबोज ने मधुमक्खी पालन कर यह सिद्व कर दिखाया है, जो न केवल आज पूरे देश के किसानों के लिए बड़े प्रेरणा स्त्रोत बन चुके हैं बल्कि वे कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोगों के जीवन में शहद की मिठास घोल रहे हैं।
कभी शौकिया तौर पर महज छह बॉक्स से मधुमक्खी पालन शुरू करने वाले सुभाष पिछले वर्ष छह करोड़ के टर्न ओवर तक पहुंच चुके हैं। उनकी सफलता की कहानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने बेहद खास मन की बात कार्यक्रम में दो बार बता चुके हैं। आज वे हरियाणा ही नहीं पूरे देश भर के मधुमक्खी पालकों के लिए ऑइकॉन बन चुके हैं। कुरुक्षेत्र में मधुमक्खी पालन पर आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में भी उनका खूब डंका बजा, जहां मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी सैंकड़ों लोगों के समक्ष उन्हें उदाहरण के तौर पर पेश किया। वे पहले भी अनेक बार सम्मानित किए जा चुके हैं।
[ad_2]
कुरुक्षेत्र में छह बॉक्स से शौकिया शुरू किया मधुमक्खी पालन, छह करोड़ पहुंचा टर्नओवर


