{“_id”:”68f084f0be8483320c01d0ea”,”slug”:”video-everyone-was-amazed-to-see-the-horse-riding-feats-of-the-gurukul-teachers-in-kurukshetra-2025-10-16″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कुरुक्षेत्र में गुरुकुल के आचार्यों की घुड़सवारी के करतब देख हर कोई रह गया हैरान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरुकुल कुरुक्षेत्र के आचार्यों द्वारा कुशल घुड़सवारी के करतब दिखाए गए, जिन्हें देख हर कोई हैरान रह गया। आचार्य ही नहीं घोड़ी भी बेहद कुशल दिखाई दी। इसी के साथ ही गुरुकुल के आचार्यों ने मलखंभ से लेकर अन्य प्रतिभा भी दिखाई, जिसकी हर कोई सराहना करता रहा।
मौका है गुरुकुल के 113वें वार्षिक महोत्सव का, जो आज संपन्न होगा। इस दौरान पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे तो वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत कर रहे हैं। महोत्सव को लेकर खास तैयारी की गई है, जिसमें वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।
[ad_2]
कुरुक्षेत्र में गुरुकुल के आचार्यों की घुड़सवारी के करतब देख हर कोई रह गया हैरान