in

कुरुक्षेत्र में करीब 72 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों का खुलासा, लाखों रूपये का सामान बरामद Latest Haryana News

कुरुक्षेत्र में करीब 72 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों का खुलासा, लाखों रूपये का सामान बरामद Latest Haryana News

[ad_1]


कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए ट्रांसफार्मर व ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करने के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के कुशल मार्ग-दर्शन में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने ट्रांसफार्मर व ट्रांसफार्मर का सामान चोरी के आरोप में सलीम अहमद, अब्दुल रहमान व गययूर वासीयान सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार किया है।

एसडीओ बिजली विभाग मथाना कार्यालय से प्राप्त शिकायत के माध्यम से बताया गया कि 10/11 अप्रैल 25 की रात्रि को चोरों द्वारा गांव खेडी वासी किसानों के खेतों से 16 केवीए व गांव बोडला वासी किसान के खेत से 16 केवीए ट्रांसफार्मर का सामान चोरी कर लिया। जिस बारे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौका पर जाकर चोरी हुए ट्रांसफार्मर के सामान का आंकलन किया। प्राप्त शिकायतों पर थाना बाबैन में मामला दर्ज करके जांच की गई। बाद में जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को दी गई।

6 मई 2025 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के सहायक उप निरीक्षक रामकुमार, पीएसआई प्रमोद कुमार, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, मुख्य सिपाही महेश कुमार, गुरमेज सिंह व दिनेश कुमार की टीम ने ट्रांसफार्मर व ट्रांसफार्मर का सामान चोरी के आरोप में लीम अहमद, अब्दुल रहमान व गययूर वासी सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से 4 किवंटल 50 किलो तार ताम्बा, लोहा पत्ती, चोरी करने के औजार सहित वारदात में प्रयोग 2 मोटरसाईकिल बरामद की गई।

बाबैन व लाडवा एरिया में करीब 72 वारदातों को दे चुके अंजाम: मोहन लाल
अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि आरोपी बाबैन मंडी में पल्लेदारी का काम करते है। दिन में आरोपी मंडी में पल्लेदारी का काम करते थे तथा रात के समय ट्रांसफार्मर चोरी के वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी थाना बाबैन व लाडवा में करीब 72 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों से रिमांड अवधि के दौरान 4 किवंटल 50 किलो तार ताम्बा, लोहा पत्ती, चोरी करने के औजार सहित वारदात में प्रयोग 2 मोटरसाईकिल बरामद की गई।

[ad_2]
कुरुक्षेत्र में करीब 72 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों का खुलासा, लाखों रूपये का सामान बरामद

Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान पर किया हमला, दुनियाभर के नेता क्या बोले? Today World News

Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान पर किया हमला, दुनियाभर के नेता क्या बोले? Today World News

पाकिस्तानी कॉमेडियन पर भड़के पंजाबी एक्टर:  बोले- इसके साथ कभी काम नहीं करूंगा; ठाकुर ने भारतीयों को धमकी दी थी – Jalandhar News Today World News

पाकिस्तानी कॉमेडियन पर भड़के पंजाबी एक्टर: बोले- इसके साथ कभी काम नहीं करूंगा; ठाकुर ने भारतीयों को धमकी दी थी – Jalandhar News Today World News