{“_id”:”69421832ce1620c8ee02613a”,”slug”:”video-in-kurukshetra-the-biting-cold-and-dense-fog-have-increased-difficulties-with-vehicles-moving-at-a-snails-pace-2025-12-17″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कुरुक्षेत्र में कड़ाके की ठंड के बीच गहरी धुंध ने बढ़ाई मुश्किलें, रेंग-रेंग कर चल रहे वाहन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जिलेभर में कड़ाके की ठंड के बीच गहरी धुंध ने भी मुश्किलें बढ़ा दी है। 20 से 25 मीटर की दक्षता के बीच वहां रेंग रेंग कर चल रहे हैं। अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री दर्ज किया गया है जबकि 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से शीत लहरों भी चल रही है।
हालांकि दिन के समय धूप खिलने व सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद है लेकिन कल वीरवार से मौसम में बदलाव की भी संभावना जताई जा रही है। अगले दो से तीन दिन तक बादल छाए रहने व ठंड बढ़ने की संभावना है। मंगलवार शाम से ही धुंध छाने लगी थी जो रात होते होते और गहरी हो गई। अल सुबह के समय दरशयता महज 10 मीटर की रह गई थी।
[ad_2]
कुरुक्षेत्र में कड़ाके की ठंड के बीच गहरी धुंध ने बढ़ाई मुश्किलें, रेंग-रेंग कर चल रहे वाहन