[ad_1]
गांव किरमिच के 15 परिवारों की आज बुधवार को करीब ढेड़ माह बाद अपने घरों में पुलिस के पहरे में वापसी हुई। गांव में हुए रामचंद्र हत्याकांड के बाद गांव में दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ था, जिसके चलते आरोपी पक्ष के 15 परिवारों को गांव छोड़ना पड़ा था।
फिलहाल वे शहर में महर्षि वाल्मीकी आश्रम एवं धर्मशाला में रह रहे थे। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ये परिवार गांव में पहुंचे, जहां फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से कोई तनाव नहीं है लेकिन पुलिस का पहरा जारी है। पुलिस अधीक्षक नीतिश अग्रवाल का कहना है कि दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया जा चुका है।
हत्या के मामले में छह आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और आगे कार्रवाई जारी है। बता दें कि सर्कस देखने जा रहे बच्चों के बीच विवाद हुआ था, जिसने खूनी रूप ले लिया था। इसमें रामचंद्र की हत्या कर दी गई थी।
[ad_2]
कुरुक्षेत्र में आखिरकार ढेड़ माह बाद पुलिस के पहरे में अपने घरों हुई 15 परिवारों की घर वापसी