{“_id”:”692f0dcb2644c638b005dd94″,”slug”:”video-a-case-will-be-filed-for-breaking-the-seal-on-private-property-2025-12-02″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कुरुक्षेत्र: बिना इजाजत के निजी संपत्ति पर लगी सील तोड़ना पड़ेगा भारी, दर्ज होगी एफआईआर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
विष्णु कॉलोनी में एक निजी संपत्ति के कब्जे को लेकर चल रहे विवाद में एसडीएम के माध्यम से लगाई गई सील को तोड़ना अब भारी पड़ेगा। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके लिए खाद्य मामले मंत्री राजेश नागर ने आदेश दिए हैं।
वे मंगलवार को देर सायं नए लघु सचिवालय के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए विष्णु कॉलोनी के सोम प्रकाश के मामले की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने आदेश दिए कि बिना सरकारी आदेशों के मकान में कब्जा करने से संबंधित दस्तावेज भी प्रशासनिक अधिकारी हासिल करेंगे तो पूरे मामले की जांच भी की जाएगी। जांच के लिए समिति के दो गैर सरकारी सदस्य हरीश अरोड़ा व मनिंद्र छिंदा को भी शामिल किया गया। बैठक में 17 में से सात शिकायतें मौके पर निपटाई गई जबकि अन्य के लिए अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं।
राज्यमंत्री ने गांव लाडवा की महावीर कॉलोनी निवासी सोनू नारंग की शिकायत पर आदेश दिए कि राशन डिपु की सप्लाई के मामले में डीएफएससी द्वारा निरीक्षक नवीन व अशोक हुड्डा को जारी किए गए स्पष्टीकरण पर एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा जाए, अगर जवाब संतोषजनक न मिले तो कार्रवाई की जाए। मामले में एसडीएम पंकज सेतिया द्वारा की कई जांच में कई अनियमितताएं सामने आई है और डीएफएससी द्वारा हाउस के समक्ष अनियमितताओं को स्वीकारा गया ।
[ad_2]
कुरुक्षेत्र: बिना इजाजत के निजी संपत्ति पर लगी सील तोड़ना पड़ेगा भारी, दर्ज होगी एफआईआर